स्‍पेशल: कारगिल युद्ध के 10 साल"/> स्‍पेशल: कारगिल युद्ध के 10 साल"/> स्‍पेशल: कारगिल युद्ध के 10 साल"/>
 

प्रधानमंत्री ने दी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने रविवार सुबह इंडिया गेट जाकर अमर जवान ज्योति पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धा सुमन चढ़ाए.  रक्षा मंत्री ने भी श्रद्धांजलि दी. स्‍पेशल: कारगिल युद्ध के 10 साल

Advertisement
X

आज पूरा देश कारगिल के शहीदों को याद कर रहा है. साथ ही उस जीत की सालगिरह भी मना रहा है जो आज से 10 साल पहले जम्मू-कश्मीर की दुर्गम पहाड़ियों पर, जान की बाज़ी लगाकर हासिल हुई थी.

देश के वीर शहीदों को नमन
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह रविवार सुबह इंडिया गेट जा पहुंचे. वहां उन्होंने अमर जवान ज्योति पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धा सुमन चढ़ाए. रक्षामंत्री एके एंटनी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने अमर जवान ज्योति पहुंचे. उस जीत की याद में हर साल विजय दिवस मनाया जाता है. आज कारगिल में सेना की तरफ़ ख़ास कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें सेना के अफ़सर, शहीदों के रिश्तेदार और स्थानीय लोग शामिल हैं.
 
26 जुलाई को मनाते हैं विजय दिवस
कारगिल की इन ऊंची चोटियों पर हिंदुस्तानी फौज के बहादुर जवानों ने 26 जुलाई 1999 को विजय हासिल की थी. करगिल के मोर्चे पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज के अरमानों को अपने बूटों तले रौंद दिया था. लेकिन इस जंग ने हमारे सैकड़ों जवानों की शहादत भी ले ली.

वीर जवानों ने किए दुश्‍मनों के दांत खट्टे
किसी युद्ध को याद करना आसान नहीं होता, क्योंकि जंग में जीत एक बड़ी कीमत के साथ आती है. कारगिल में ऑपरेशन विजय के दौरान भारत ने भी वो कीमत चुकाई. लेकिन हम कारगिल की जंग को बड़े फख्र के साथ याद कर सकते हैं, क्योंकि इस जंग ने दिखा दिया कि हिंदुस्तान की फौज कितनी मुश्किल परिस्थितियों में भी दुश्मनों के दांत खट्टे कर सकती है.

Advertisement
Advertisement