scorecardresearch
 
Advertisement

बेलूर मठ पहुंचे पीएम मोदी, संतों से की मुलाकात

aajtak.in | 11 जनवरी 2020, 11:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे. पीएम मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वीं सालगिरह के जश्न के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा पुनर्निर्मित की गईं चार ऐतिहासिक इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया. नागरिकता संशोधन कानून के चलते छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने पीएम मोदी के कोलकाता दौरे का विरोध किया. तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी बेलूर मठ पहुंचे और वहां संतों से मुलाकात की.

 

11:01 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने शेयर कीं बेलूर मठ की तस्वीरें

Posted by :- kaushlendra singh
10:52 PM (5 वर्ष पहले)

ममता बोलीं- मेरी लाश के ऊपर से लाना होगा NRC और CAA

Posted by :- kaushlendra singh
ममता बोलीं- मैंने PM से ​​कहा है कि अगर वे NRC और CAA लाना चाहते हैं, तो उसे मेरी लाश के ऊपर से लाना होगा.
9:42 PM (5 वर्ष पहले)

बेलूर मठ में पीएम मोदी ने की संतों से मुलाकात

Posted by :- kaushlendra singh
9:11 PM (5 वर्ष पहले)

बेलूर मठ पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे पीएम मोदी.
Advertisement
9:07 PM (5 वर्ष पहले)

ममता बोलीं- संवैधानिक दायित्वों के चलते मिलेनियम पार्क के इवेंट में गई

Posted by :- kaushlendra singh
ममता बनर्जी बोलीं- कई कार्यक्रमों के लिए था आमंत्रण, संवैधानिक दायित्वों की वजह से सिर्फ एक इवेंट में गई. पीएम से मिली और उन्हें बताया कि हम एनपीआर और सीएए के खिलाफ हैं.
8:38 PM (5 वर्ष पहले)

जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया पीएम मोदी की यात्रा का विरोध

Posted by :- kaushlendra singh
8:15 PM (5 वर्ष पहले)

मिलेनियम पार्क से बेलूर मठ की तरफ रवाना हुए पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
8:13 PM (5 वर्ष पहले)

वापस धरने में पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी

Posted by :- kaushlendra singh
7:57 PM (5 वर्ष पहले)

हावड़ा ब्रिज का मनमोहक नजारा

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
7:21 PM (5 वर्ष पहले)

हावड़ा ब्रिज पर आयोजित हुआ लाइट-साउंड सिस्टम शो

Posted by :- kaushlendra singh
कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हावड़ा ब्रिज पर आयोजित लाइट-साउंड सिस्टम शो का आनंद लिया. पीएम के साथ राज्यपाल धनकड़ और सीएम ममता बनर्जी भी मंच पर मौजूद रहीं.
7:18 PM (5 वर्ष पहले)

मिलेनियम पार्क पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
7:07 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता में हुआ पीएम की यात्रा का विरोध

Posted by :- kaushlendra singh
कोलकाता के कई इलाकों में हुआ पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल यात्रा का विरोध. (फोटो: तपस बैरे)
7:04 PM (5 वर्ष पहले)

ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
कोलकाता के ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा. (फोटो: प्रोबिर विश्वास)
6:56 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने याद दिलाई स्वामी विवेकानंद की बात

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमेशा याद रखनी है, जो उन्होंने मिशिगन यूनिवर्सिटी में कुछ लोगों से संवाद के दौरान कही थी. स्वामी विवेकानंद ने उन्हें कहा था- "अभी वर्तमान सदी भले ही आपकी है, लेकिन 21वीं सदी भारत की होगी."
Advertisement
6:55 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता में पीएम मोदी ने रखी अपनी बात

Posted by :- kaushlendra singh
6:52 PM (5 वर्ष पहले)

भारत को संतों का आशीर्वाद मिला: पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत को आदि शंकराचार्य, थिरुनावुक्कारासार जैसे कवि संतों का आशीर्वाद मिला. अंदाल, अक्का महादेवी, भगवान बशवेश्वर, गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाया गया मार्ग, आज भी हमें प्रेरणा देता है. राजनीतिक और सैन्यशक्ति तो अस्थाई होती है, लेकिन कला और संस्कृति के जरिए जो जनभावनाएं अभिव्यक्त होती हैं, वो स्थाई होती हैं. और इसलिए, अपने समृद्ध इतिहास को, अपनी धरोहर को संजोकर रखना, उनका संवर्धन करना भारत के लिए, हर भारतवासी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
6:46 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने सुनाया गुरुदेव का उदाहण

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी ने आगे कहा कि गुरुदेव ने अपने एक लेख में एक बहुत महत्वपूर्ण उदाहरण भी दिया था आंधी और तूफान का. उन्होंने लिखा था कि चाहे जितना भी तूफान आए, उससे भी ज्यादा अहम होता है कि संकट के उस समय में, वहां के लोगों ने उस तूफान का सामना कैसे किया.
6:44 PM (5 वर्ष पहले)

इतिहास के कुछ अहम पक्षों को नजरअंदाज किया गया: PM मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी हम सभी ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी की 200वीं जन्मजयंति मना रहे हैं. इसी तरह 2022 में जब भारत की आज़ादी के 75 वर्ष होंगे, तब एक और सुखद संयोग बन रहा है. साल 2022 में महान समाज सुधारक और शिक्षाविद राजा राममोहन राय की 250वीं जन्मजयंति आने वाली है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि अंग्रेजी शासन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद भी देश का जो इतिहास लिखा गया, उसमें इतिहास के कुछ अहम पक्षों को नजरअंदाज कर दिया गया.
6:40 PM (5 वर्ष पहले)

बिप्लॉबी भारत नाम से म्यूज़ियम बने: पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिप्लॉबी भारत नाम से म्यूज़ियम बने, जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस, ऑरबिंदो घोष, रास बिहारी बोस, खुदी राम बोस, देशबंधु, बाघा जतिन, बिनॉय, बादल, दिनेश, ऐसे हर महान सेनानी को यहां जगह मिलनी चाहिए. जब आज़ाद हिंद सरकार के 75 वर्ष पूरे हुए तो लाल किले में ध्वजारोहण का सौभाग्य मुझे खुद मिला। नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग भी बरसों से हो रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है.
Advertisement
6:37 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- भारत को हैरिटेज टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनाने की कोशिश

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार का ये प्रयास है कि भारत के सांस्कृतिक सामर्थ्य को दुनिया के सामने नए रंग-रूप में रखे, ताकि भारत दुनिया में हैरिटेज टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनकर उभरे. ये भी तय किया गया है कि देश के 5 Iconic Museums को International Standard का बनाया जाएगा. इसकी शुरुआत विश्व के सबसे पुराने म्यूजियम में से एक, Indian Museum Kolkata से की जा रही है.
6:34 PM (5 वर्ष पहले)

बंगाल की मिट्टी को नमन करता हूं: पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी ने कहा कि संस्कृति और साहित्य की तरंग और उमंग से भरे कोलकाता के इस वातावरण में आकर मन और मस्तिष्क आनंद से भर जाता है. ये एक प्रकार से मेरे लिए खुद को तरोताज़ा करने का और बंगाल की वैभवशाली कला और सांस्कृतिक पहचान को नमन करने का अवसर है. अभी जब प्रदर्शनी देखी, तो ऐसा लगा था जैसे मैं उन पलों को स्वयं जी रहा हूं जो उन महान चित्रकारों, कलाकारों, रंगकारों ने रचे हैं, जीए हैं. बांग्लाभूमि की, बंगाल की मिट्टी की इस अद्भुत शक्ति, मोहित करने वाली महक को मैं नमन करता हूं. भारत की कला, संस्कृति और अपनी हैरिटेज को 21वीं सदी के अनुसार संरक्षित करने और उनको Reinvent, Rebrand, Renovate और Rehouse करने का राष्ट्रव्यापी अभियान आज पश्चिम बंगाल से शुरु हो रहा है.
6:31 PM (5 वर्ष पहले)

Live सुनें पीएम मोदी का भाषण

Posted by :- kaushlendra singh
6:24 PM (5 वर्ष पहले)

ममता बोलीं- बेलूर मठ के अंदर दरगाह भी है

Posted by :- kaushlendra singh
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बेलूर मठ के कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि याद रखो, बेलुर मठ के अंदर एक दरगाह भी है.
6:23 PM (5 वर्ष पहले)

ममता ने लेफ्ट पर भी साधा निशाना

Posted by :- kaushlendra singh
सोमवार को आयोजित विपक्ष की बैठक पर बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ इसे अकेले लड़ेंगे. ममता ने लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मछली मारने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उन्हें बता दूं कि वे भाजपा के सबसे बड़े दलाल हैं.
Advertisement
6:20 PM (5 वर्ष पहले)

ममता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Posted by :- kaushlendra singh
टीएमसी के धरना कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमला बोलते हुए कहा कि कल स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है. कुछ लोग दिल्ली से उनके नाम पर खुद को चमकाने के लिए नीचे उतरे हैं, लेकिन हम पूरे साल उनके आदर्शों पर काम करते हैं. ममता ने आगे कहा कि नागरिकता हर नागरिक का अधिकार है. सीएए के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. हमरा प्रदर्शन यहां शांतिपूर्ण था. बीजेपी का हिंसक था. पीएम मोदी आज कोलकाता आए, मैंने उन्हें बता दिया है कि हम सीएए लागू नहीं करेंगे.
5:43 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता में टीएमसी का विरोध प्रदर्शन

Posted by :- kaushlendra singh
5:39 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम से मिलने के बाद धरने पर बैठीं ममता बनर्जी

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी से मिलने के कुछ मिनट बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA और NRC के खिलाफ धरना देने पहुंच गईं. ममता बनर्जी अपने समर्थकों के साथ टीएमसी धरना मंच पर बैठ गई हैं.
5:17 PM (5 वर्ष पहले)

ममता ने कहा, हम CAA, NPR और NRC के खिलाफ

Posted by :- kaushlendra singh
5:04 PM (5 वर्ष पहले)

ममता बोलीं- पीएम ने दिल्ली आकर मुलाकात करने को कहा

Posted by :- kaushlendra singh
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि मैं यहा कुछ दूसरे कार्यक्रमों के लिए आया हूं. इसके साथ ही उन्होंने मुझे दिल्ली आकर मुलाकात करने के लिए कहा. इस मुलाकात को लेकर ममता ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी क्योंकि वह बंगाल में आए थे.
Advertisement
5:02 PM (5 वर्ष पहले)

बंगाल में CAA-NRC स्वीकार नहीं: ममता

Posted by :- kaushlendra singh
PM मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम को बता दिया है कि बंगाल CAA और NRC स्वीकार नहीं करेगा.
4:56 PM (5 वर्ष पहले)

बेलुर मठ में रात गुजारेंगे पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
तय कार्यक्रम के मुताबिक आज रात बेलुर मठ में रुकेंगे. पीएम मोदी मिलेनियम पार्क से पानी के रास्ते बेलुर मठ जाएंगे. यह प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल से इतर हो सकता है कि कोई पीएम बेलुर मठ में रात्रि विश्राम करे. स्वामी विवेकानंद की जयंती (12 जनवरी) के मौके पर पीएम मोदी आज रात और कल सुबह बेलुर मठ में ही ठहरेंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद के अनुयायी हैं.
4:52 PM (5 वर्ष पहले)

राजभवन से 100 मीटर दूर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी

Posted by :- kaushlendra singh
राजभवन से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर कई प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए हैं. पुलिस ने उन्हें दूर रखने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी है. राजभवन के अंदर पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात चल रही है.
4:49 PM (5 वर्ष पहले)

राजभवन पहुंची ममता

Posted by :- kaushlendra singh
एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे राजभवन पहुंचे. राजभवन में पीएम से मुलाकात करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची.
4:47 PM (5 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
4:46 PM (5 वर्ष पहले)

छात्रों ने किया पीएम के दौरे का विरोध

Posted by :- kaushlendra singh
4:45 PM (5 वर्ष पहले)

कोलकाता एयरपोर्ट पर हुआ पीएम मोदी का स्वागत

Posted by :- kaushlendra singh
4:41 PM (5 वर्ष पहले)

दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- kaushlendra singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे. पीएम मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वीं सालगिरह के जश्न के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पुनर्निर्मित की गईं चार ऐतिहासिक इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. नागरिकता संशोधन कानून के चलते छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने पीएम मोदी के कोलकाता दौरे का विरोध किया है.
Advertisement
Advertisement