scorecardresearch
 

PM मोदी ने की आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील, कोरोना से लड़ने में बताया अहम कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासी आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें ताकि उन्हें कोरोना से जुड़ी अपडेट्स भी मिलती रहें और संक्रमण से बचने में मदद भी मिले. इसीलिए पीएम मोदी ने गुरुवार को आरोग्य सेतु से जुड़े कई सारे ट्वीट किए.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने गिनाए आरोग्य सेतु ऐप के फायदे (फाइल फोटो: PTI)
पीएम मोदी ने गिनाए आरोग्य सेतु ऐप के फायदे (फाइल फोटो: PTI)

  • पीएम मोदी ने ट्वटिर पर गिनाए आरोग्य सेतु ऐप के फायदे
  • पीएम ने की आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना से लड़ने के लिए नई-नई रणनीतियां बनाने के अलावा तमाम तरह के अन्य प्रयास भी कर रहे हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने ट्विटर हैंडल से आरोग्य सेतु से जुड़े कई सारे ट्वीट किए. पीएम मोदी चहाते हैं कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करें ताकि कोरोना से लड़ने में मदद हो और उसके प्रसार को रोका जा सके.

गुरुवार को पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु से जुड़े कई ट्वीट किए. अपने पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "केवल कोविड- 19 से डर लगने से मदद नहीं मिलेगी. हमें सही सावधानी बरतनी होगी और इस महामारी से लड़ना होगा. आरोग्य सेतु उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्या आप सभी ने इसे डाउनलोड किया है?"

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अपने अगले ट्वीट में आरोग्य सेतु की खासियत बताते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, "कोविड- 19 के प्रसार को ट्रैक करता है और आपको सूचित करता है कि आपके आस-पास का कोई व्यक्ति इससे पीड़ित है. विभिन्न राज्यों के हेल्प-डेस्क नंबरों को भी सूचीबद्ध करता है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए तकनीक का शानदार उपयोग.

अपने अगले ट्वीट में पीएम ने लिखा, "ऐसा करना बहुत जरूरी है. याद रखें, जब आपके आसपास के अधिक लोग इसे डाउनलोड करते हैं, तो आरोग्य सेतु अधिक प्रभावी होता है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से इस ऐप को डाउनलोड करने का आग्रह करेंगे."

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

बुधवार को भी की थी ऐप डाउनलोड करने की अपील

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों से आग्रह किया था कि वे अपने मोबाइल में 'आरोग्य सेतु' ऐप को डाउनलोड करें. पीएम मोदी ने कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. पीएम मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा था, 'तकनीक की मदद से यह हमें अहम जानकारी उपलब्ध कराएगा. इस एप को जितने ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे, यह उतना ही प्रभावी बनेगा. मैं आप सभी से इसे डाउनलोड करने का आग्रह करता हूं.' प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में इस ऐप का लिंक भी शेयर किया था ताकि लोग इसे आसानी से डाउनलोड कर सकें.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement