scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने शेख हसीना से की बातचीत, अम्फान-कोरोना वायरस के हालात पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने शेख हसीना और बांग्लादेश के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-पीटीआई)
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-पीटीआई)

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से की बातचीत
  • ईद पर बांग्लादेश के लोगों को दीं शुभकामनाएं

दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से निपट रही है. कई त्योहार भी इस दौरान आ रहे हैं, जिन्हें लोगों को जरिए घरों में ही मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बातचीत की.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने शेख हसीना और बांग्लादेश के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं. साथ ही चक्रवात अम्फान और कोरोना वायरस के हालात पर भी चर्चा की.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, ' पीएम शेख हसीना से बात की. उन्हें और बांग्लादेश के लोगों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं. हमने चक्रवात अम्फान के प्रभाव और वर्तमान कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की. इस चुनौतीपूर्ण समय में बांग्लादेश को भारत का निरंतर समर्थन मिलता रहेगा.'

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

सहयोग पर चर्चा

दोनों नेताओं ने दोनों देशों में चक्रवात अम्फान से हुए नुकसान का अपना आंकलन साझा किया. साथ ही दोनों नेताओं ने कोविड महामारी की स्थिति और दोनों देशों के बीच चल रहे सहयोग पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने इन चुनौतियों को दूर करने में बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन की बात भी दोहराई. वहीं पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
Advertisement