scorecardresearch
 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण में होगी मोदी सरकार की नीतियों की झलक

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. उनके अभिभाषण में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार का रोडमैप होगा. राष्ट्रपति का अभिभाषण संसद के केन्द्रीय कक्ष में सुबह 11 बजे शुरू होगा.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. उनके अभिभाषण में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार का रोडमैप होगा. राष्ट्रपति का अभिभाषण संसद के केन्द्रीय कक्ष में सुबह 11 बजे शुरू होगा.

राष्ट्रपति एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित करेंगे. प्राथमिकताओं में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा महंगाई को रोकने एवं चहुंमुखी विकास शामिल हैं.

अभिभाषण समाप्त होने पर लोकसभा और राज्यसभा की 30 मिनट के लिए अलग-अलग बैठकें होंगी और दोनों ही सदनों के महासचिव अभिभाषण की प्रति सदन पटल पर रखेंगे. नई सरकार के समक्ष महंगाई, राजकोषीय घाटा और आर्थिक मंदी जैसे कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर उसे काम करना है. दोनों ही सदनों की अस्थायी कार्यसूची के मुताबिक लोकसभा और राज्यसभा मंगलवार और बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा करेंगे.

सत्ताधारी पार्टी की ओर से बीजेपी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे. पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रुडी लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे. सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चर्चा के दौरान लोकसभा में जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्यसभा में हस्तक्षेप कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement