scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री से मिले प्रणब मुखर्जी, आईपीएल पर चर्चा मुमकिन

आईपीएल के विवाद पर दिल्ली में सियासत गर्मा गई है. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. समझा जा रहा है कि दोनों के बीच आईपीएल के मसले पर चर्चा हुई.

Advertisement
X

आईपीएल के विवाद पर दिल्ली में सियासत गर्मा गई है. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. समझा जा रहा है कि दोनों के बीच आईपीएल के मसले पर चर्चा हुई.

साथ ही आज पहली बार इस विवाद में सीधे दखल देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीसीसीआई के एक अफसर से पूरे मामले की जानकारी ली. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली.

सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान ललित मोदी और आईपीएल फ्रेंचाइजी पर लगे इल्जामों के बारे में पीएम ने जानकारी ली है. पिछले दिनों में जिस तरीके से आईपीएल के मामलों में आयकर के छापे हुए और तमाम आरोप लगे हैं, उसे लेकर ये मुलाकात अहम है. प्रधानमंत्री बीसीसीआई के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, लेकिन चूंकि मामला हजारों करोड़ रुपये का है, इसलिए उन्होंने इस मामले में दखल दिया है. इस बीच राजीव शुक्ला ने आईपीएल पर चल रहे विवाद पर कहा है कि बीसीसीआई कोई भी कड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं उठेगी.

Advertisement
Advertisement