scorecardresearch
 

कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की: जावड़ेकर

कांग्रेस के मुस्लिम कनेक्‍शन को लेकर चल रहे विवाद में बीजेपी लगातार हमलावर होती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कांग्रे अध्‍यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.

Advertisement
X
प्रकाश जावेड़कर के प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की तस्‍वीर
प्रकाश जावेड़कर के प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की तस्‍वीर

बीजेपी ने मुस्लिमों की पार्टी को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है. जिस वजह से इस देश को काफी नुकसान हुआ है.

प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा है, इसलिए वह चुप्पी साधे हुए हैं. उनके माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष ने भी कहा है कि कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है. इस बात को भी वह नकार नहीं रहे हैं. कांग्रेस हमेशा से पाखंड करती रही है, यह एक सांप्रदायिक पार्टी है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें उन्‍होंने भारत को हिंदू पाकिस्तान कहा था. जावड़ेकर ने कहा, यह सब चीजें दिखलाती हैं कि यह तमाम बयान भारत की अवधारणा के खिलाफ है. यह लोग संविधान को समझते नहीं हैं. जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस तीन तलाक की बात नहीं करती. कांग्रेस मुस्लिम पार्टी तो है लेकिन मुस्लिम महिलाओं का विरोध करती है. केरल में रामायण का प्रोग्राम कैंसिल किया. इससे स्पष्ट होता कि कांग्रेस की सोच तुष्टिकरण की सांप्रदायिक है.

Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर ने सिख दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेसी वह पार्टी है जिन्होंने सिखों का कत्लेआम किया. कांग्रेस के जमाने में ही भागलपुर में 1000 मुस्लिम मारे गए, लेकिन उसकी जांच नहीं करवाई. शाहबानो केस कांग्रेस की सोच को दिखाता है. प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि मनमोहन सिंह ने भी एक बार कहा था कि पहला अधिकार देश के संसाधनों पर मुसलमानों का है. यही कांग्रेस की पॉलिसी देश को तोड़ने वाली हैं.

इसी तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को पीछे धकेला है. जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को तमाम मुद्दों पर बोलना चाहिए. जावड़ेकर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों के आरक्षण सवाल पर कहा कि हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है और एएमयू से पूछेंगे.

Advertisement
Advertisement