scorecardresearch
 

फेक न्यूज मामले में पोस्टकार्ड न्यूज का संपादक गिरफ्तार, बीजेपी ने की छोड़ने की मांग

बता दें कि महेश हेगड़े ने एक जैन मुनि से संबंधित फेक न्यूज पोस्ट कार्ड डॉट कॉम पर प्रकाशित की थी. इसमें बेंगलुरु में जैन मुनि पर मुस्लिमों द्वारा हमले की बात कही गई थी, जोकि गलत खबर थी.

Advertisement
X
महेश हेगड़े
महेश हेगड़े

दक्षिणपंथी प्रोपेगेंडा वेबसाइट पोस्ट कार्ड न्यूज के सह-संस्थापक और संपादक महेश विक्रम हेगड़े को बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. हेगड़े को फेक न्यूज फैलाने के आरोप में गुरुवार को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया.

महेश हेगड़े को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66ए और भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 120 और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है. हालांकि Alt News की एक खबर के मुताबिक महेश हेगड़े को सेक्शन-66ए के तहत गिरफ्तार किए जाने की सूचना गलत है.

बता दें कि महेश हेगड़े ने एक जैन मुनि से संबंधित फेक न्यूज पोस्ट कार्ड डॉट कॉम पर प्रकाशित की थी. इसमें बेंगलुरु में जैन मुनि पर मुस्लिमों द्वारा हमले की बात कही गई थी, जोकि गलत खबर थी.

माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर हेगड़े @mvmeet के नाम से मौजूद है और उसके पास 7,78,000 फॉलोवर्स हैं. हेगड़े को फॉलो करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं.

हेगड़े ने एक घायल जैन मुनि की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'सिद्धारमैया के कर्नाटक में कोई भी सेफ नहीं है.' लेकिन जल्द ही इस तस्वीर का सच सामने आ गया. उक्त जैन मुनि - उपाध्याय मुनीर सागर - एक बाइक हादसे में घायल हुए थे न कि किसी मुस्लिम युवा ने उन पर हमला किया था.

महेश हेगड़े के बचाव में आगे आए बीजेपी नेता

बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा ने ट्वीट कर महेश हेगड़े का बचाव किया.

इसके बाद कर्नाटक के बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े ने महेश के समर्थन में ट्वीट किया और उसे छोड़ने की मांग की.

इसके बाद बीजेपी विधायक और कर्नाटक बीजेपी के महासचिव सीटी रवि, बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य प्रीति गांधी, बीजेपी सांसद और नेशनल सेक्रेटरी महेश गिरी ने महेश हेगड़े के समर्थन में ट्वीट किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement