scorecardresearch
 

मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया है: अमर

अमर सिंह और अमिताभ के खिलाफ उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इस पर अमर सिंह ने कहा कि राज्‍य की मुख्‍यमंत्री मायावती ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा है. उन्‍होंने कहा कि मायावती पहले मुलायम को भी निशाना बना चुकी हैं.

Advertisement
X

आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटर प्रभु चावला ने समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह से बात की. अमर सिंह हाल ही में सिंगपुर से अपना इलाज कराकर भारत लौटे हैं. अमर सिंह और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के खिलाफ उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इस पर अमर सिंह ने कहा कि राज्‍य की मुख्‍यमंत्री मायावती ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा है.

अमिताभ के नाम का इस्‍तेमाल होता है
उन्‍होंने कहा कि मायावती पहले मुलायम को भी निशाना बना चुकी हैं. अमिताभ के खिलाफ मामला दर्ज होने की बात पर अमर सिंह ने कहा कि बिग बी के नाम का इस्‍तेमाल किया जाता है चर्चा पाने के लिए और ये चाल नई नहीं है. समाजवादी पार्टी द्वारा केंद्र की यूपीए सरकार को समर्थन के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपीए को औपचारिक तौर पर समर्थन दे रही है. लेकिन सरकार के गलत फैसलों पर उसका विरोध भी करती है. अमर सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस का बर्ताव सही नहीं है.

प्रधामंत्री बहुत कमजोर हैं
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोनह सिंह को कमजोर पीएम बताने का अमर सिंह ने समर्थन किया और कहा कि निजी तौर पर उन्‍हें पीएम बहुत पसंद हैं लेकिन वह उन्‍हें 100 में से 36 नंबर दे सकते हैं. समाजवादी पार्टी की ही सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा द्वारा यह कहे जाने पर कि राहुल गांधी अगर प्रधानमंत्री बनेंगे तो अच्‍छा प्रधानमंत्री साबित होंगे, अमर सिंह ने कहा कि जया प्रदा की बात को गलत तरीके से पेश किया गया.

राहुल ने राजनीति में शुरुआत की है
राहुल गांधी के बारे में अमर सिंह का कहना है कि उन्‍होंने तो अभी राजनीति में शुरुआत की है. राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश में दलितों के घर जाकर खाना खाने और ठहरने को अमर सिंह ने वोट की राजनीति करार दिया. उन्‍होंने कहा कि वह ऐसी राजनीति से सहमत नहीं हैं और अगर वाकई राहुल कुछ करना चाहते हैं तो वह उस दलित की गरीबी को हमेशा के लिए सुला दें. उन्‍होंने कहा कि गरीबी की जाति नहीं होती और जरूरी नहीं कि दलित ही गरीब हो. अमर सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी हर गरीब के साथ है. उन्‍होंने कांग्रेस की राजनीति को दिखावे की राजनीति करार दिया.

Advertisement
Advertisement