scorecardresearch
 

इच्छाधारी को लेकर चित्रकूट पहुंची पुलिस

संत के वेश में सैक्स रैकेट चलाने वाले इच्छाधारी बाबा को दिल्ली पुलिस रिमांड में लेकर चित्रकूट पंहुची है. चित्रकूट में बाबा को देखने के लिए स्टेशन पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement
X

संत के वेश में सैक्स रैकेट चलाने वाले इच्छाधारी बाबा को दिल्ली पुलिस रिमांड में लेकर चित्रकूट पंहुची है. चित्रकूट में बाबा को देखने के लिए स्टेशन पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा को उसके निर्माणाधीन आश्रम तक ले जाने के लिए पुलिस ने उसे तीन घंटे तक मानिकपुर थाने में बिठाये रखा.

पुलिस बाबा से पूछताछ में उसके गोरखधंधों और राजनैतिक आकाओं से संबंधो के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी. बताया जा रहा है कि बाबा के पिता के चित्रकूट के कुख्यात डकैत ददुआ से नजदीकी सम्बन्ध थे.

इच्छाधारी बाबा ने अपने काले कारनामों से लोगो की धार्मिक आस्था को जिस तरह ठेस पंहुचाई है उससे आम लोगों के साथ साथ साधू संत भी बेहद शर्मसार हैं. लोगों की मांग है कि बाबा को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement