प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए इस हफ्ते त्रिपुरा का दौरा करेंगे.
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस के सदस्य पीजूष विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां नौ फरवरी को पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए ढलाई जिले के अंबासा जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अगले दिन अगरतला में चुनावी रैली को संबोधित करने आएंगी और उसी दिन वापस लौट जाएंगी.
राहुल गांधी आठ फरवरी को पहुंचेंगे और उसी दिन तीन जिलों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
विश्वास ने कहा, ‘राहुल गांधी सिपाहीजाला जिले के उपसंभागीय नगर सोनामुरा, दक्षिण त्रिपुरा जिले के उपनगरीय शहर बेलोनिया और उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.’ इस बीच, स्पेशल प्रोटेक्शन गार्डस (एसपीजी) के दो दलों ने पहले ही अगरतला हवाई अड्डे और जिन स्थानों पर रैलियां प्रस्तावित हैं वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की है.