scorecardresearch
 

मिशन 2014: गठबंधन की संभावना तलाशेगी कांग्रेस

कांग्रेस वर्ष 2014 के आम चुनाव की रणनीति तैयार करने एवं चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावनाओं पर विचार करने के लिए आठ फरवरी को यहां अपनी पहली अहम बैठक करेगी. चुनाव पूर्व गठजोड़ पर ए के एंटनी की अध्यक्षता वाले उपसमूह की यह पहली बैठक होगी. यह उपसमूह नौ नवंबर को सूरजकुंड में पार्टी की संवाद बैठक के बाद बनाया गया था.

Advertisement
X

कांग्रेस वर्ष 2014 के आम चुनाव की रणनीति तैयार करने एवं चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावनाओं पर विचार करने के लिए आठ फरवरी को यहां अपनी पहली अहम बैठक करेगी. चुनाव पूर्व गठजोड़ पर ए के एंटनी की अध्यक्षता वाले उपसमूह की यह पहली बैठक होगी. यह उपसमूह नौ नवंबर को सूरजकुंड में पार्टी की संवाद बैठक के बाद बनाया गया था.

उपसमूह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी की अगुवाई में बनाई गयी कांग्रेस समन्वय समिति का हिस्सा है.

उपसमूह में अन्य सदस्य एम वीरप्पा मोईली, मुकुल वासनिक, सुरेश पचौरी, जितेंद्र सिंह और मोहन प्रकाश हैं. एंटनी केरल के मुख्यमंत्री रहे हैं जहां कांग्रेस यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बैनर तले लंबे समय से गठजोड़ में है.

पिछले कुछ समय से चुनाव से पहले संप्रग तृतीय के गठन की चर्चा चल रही है. पी चिदम्बरम एवं मनीष तिवारी समेत कई मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि वे गठबंधन की हकीकत स्वीकारते हैं.

Advertisement

संवाद बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी एवं सरकार को समन्यवय के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया था कि पार्टी ताजा जनादेश हासिल करे.

Advertisement
Advertisement