प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में NCC कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है. और हमारी आर्मी पाकिस्तान को हराने में हफ्ते दस दिन का समय लेती है. इसके बाद पाकिस्तान छद्म युद्ध शुरू कर देता है. पीएम दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में NCC कैडेट्स के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस देश के युवा में अनुशासन हो, दृढ इच्छाशक्ति और निष्ठा हो उस देश के तेज विकास को कोई नहीं रोक सकता है. पीएम ने कहा, "देश की युवाशक्ति में Discipline, Determination और देश के प्रति Devotion की भावना को मजबूत करने का बहुत सशक्त मंच है. ये भावनाएं देश के Development के साथ सीधी-सीधी जुड़ी हैं."
10 दिन में पाक को धूल चटा सकती है सेना
जम्म-कश्मीर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर भारत की मुकुटमणि है. पीएम ने कहा कि 70 साल बाद वहां से आर्टिकल 370 को हटाया गया. नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है, हमारी सेनाओं को उसे धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से ज्यादा समय नहीं लगता. इसलिए वो हमारे खिलाफ छद्म युद्ध लड़ता है, इस युद्ध में हमारे हजारों सैनिक-नागरिक मारे गए. भारत मां लहूलुहान होती गई." पूर्ववर्ती सरकार पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि ऐसे माहौल में जब भी हमारी सेना एक्शन के लिए कहती उसे टाल दिया जाता.
पीएम ने कहा कि आज युवा सोच है. युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है और इसलिए वह सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है. इसका परिणाम आप भी देख रहे हैं.
कश्मीर भारत की मुकुटमणि है।
70 साल बाद वहां से आर्टिकल 370 को हटाया गया।
हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है।
हमारी सेनाओं को उसे धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से ज्यादा समय नहीं लगताः पीएम मोदी #PMatNCC pic.twitter.com/CcM9rFAOGu
— BJP (@BJP4India) January 28, 2020Advertisement
एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देश युवा है ये हमें गर्व है, लेकिन देश की सोच युवा हो ये हमारी जिम्मेदारी है. पीएम ने कहा कि समस्या टालने वाले लोग ज्यादा जगहों पर मिलते हैं, लेकिन आज का युवा भारत इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है. पीएम ने कहा कि आजादी के इतने साल हो गए, कबतक चीजें ऐसी चलती रहेगीं. युवा ऐसी स्थितियों का शिकार होने को तैयार नहीं जाएगा.
अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा-पीएम
पीएम ने कहा कि अब टाला नहीं जाएगा, टकराया जाएगा, निपटा जाएगा. पीएम ने कहा, "युवा देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है. और इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा."
पढ़ें: जयपुर से राहुल गांधी की रि-लॉन्चिंग? एमपी-छत्तीसगढ़ में भी करेंगे मोदी सरकार के खिलाफ रैली
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आखिर देश का कौन सा नागरिक चाहेगा कि भारत के पास युद्ध के आधुनिकतम साधन न मिले. पीएम ने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि 30 साल तक देश की वायुसेना में कोई नया फाइटर एयरक्राफ्ट नहीं जुड़ा. पीएम ने कहा कि उन्हें संतुष्टि है कि इस सरकार में देश को आधुनिक फाइटर एयरक्राफ्ट राफेल मिल गया. पीएम ने कहा कि जल्द ही देश के आसमान में राफेल उड़ान भरेगा.
PM ने सलामी गारद का निरीक्षण किया
इससे पहले दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी ने NCC परेड की सलामी ली और परेड की सलामी गारद का निरीक्षण किया.
पढ़ें: उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी देख परेशान हुई तमिलनाडु बीजेपी, गिफ्ट किया रेजर
NCC कैडेट्स ने प्रधानमंत्री के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. इसके अलावा कैडेट्स ने कला, संगीत और साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी अपना हुनर पीएम के सामने पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत समेत कई वीआईपी मौजूद रहे.