scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

कांग्रेस की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें लिखा है- आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर देशवासी उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि इस बार पुण्यतिथि पर इश्तहार देने की बजाए यह सारी राशि मजदूर-कामगार भाइयों की मदद में लगाई जाए.

Advertisement
X
राजीव गांधी को पीएम मोदी ने ऐसे किया याद (फाइल फोटो)
राजीव गांधी को पीएम मोदी ने ऐसे किया याद (फाइल फोटो)

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ऐसे किया याद
  • शिवराज और लोकसभा स्पीकर ने भी दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज ही के दिन साल 1991 में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. 21 मई का दिन इतिहास में एक दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री की 29वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने याद करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि.'

वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी राजीव गांधी को नमन करते हुए लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन.'

Advertisement
वहीं कांग्रेस की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें लिखा है- आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर देशवासी उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि इस बार पुण्यतिथि पर इश्तहार देने की बजाए यह सारी राशि मजदूर-कामगार भाइयों की मदद में लगाई जाए. पूरे देश में कांग्रेसजनों ने भी इस प्रेरणा दिवस पर हर जरूरतमंद की सेवा का संकल्प ले अपना हर प्रयास इस दिशा में केंद्रित करने का प्रण दोहराया है.'

इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पुत्र राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है. प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया. देश को सशक्त करने के लिए उन्होंने कई जरूरी कदम उठाए. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं कांग्रेसे ने सोशल मीडिया पर #ThankYouRajivGandhi कैंपेन शुरू किया है. कांग्रेस ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'राजीव गांधी - वह व्यक्ति जिसने एक युवा भारत की नब्ज को महसूस किया और हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया. वह आदमी जो युवा और बूढ़े की जरूरतों को समझता था और एक और सभी से प्यार करता था.'

Advertisement

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' की शुरुआत करेगी. इस योजना के तहत 2019 से खरीफ की धान और मक्का जैसी फसलों पर किसानों को अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी. कांग्रेस सरकार इस योजना को मील का पत्थर बता रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

छत्तीसगढ़ में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' का आगाज किया जाएगा. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के करीब 19 लाख किसानों को फायदा होगा. राज्य की कांग्रेस सरकार 5700 करोड़ रुपये की राशि चार किस्तों में सीधे किसान के खातों में भेजेगी.

Advertisement
Advertisement