प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर को पुडुचेरी में एक जनसभा में कहा कि यहां के लोगों के साथ विकास में भेदभाव हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत के बाद आजाद होने वाले देश हमसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि यह केंद्र शासित राज्य विकास की दौड़ में क्यों पिछड़ा, यह कांग्रेस को बताना चाहिए.
उन्होंने 48 साल राज किया, हमने 48 महीने काम किया
मोदी ने कहा, 'भारत के पहले पीएम ने 17 साल देश चलाया, उनकी बेटी ने 14 साल देश पर शासन किया, फिर उनके बेटे ने 5 साल तक देश चलाया, इसके बाद 2004 से 2014 तक यानी पिछले 10 साल में यह परिवार रिमोट कंट्रोल से देश की सरकार चलाता था. इस तरह एक परिवार ने 48 साल तक देश के शासन को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से चलाया है. हमारी सरकार को इसी साल मई में 48 महीने होने वाले हैं. अब बुद्धिजीवी सोचें कि हमने 48 महीने में क्या किया और उन्होंने 48 साल में क्या किया.'
लोकतंत्र का नाटक करती हैं कांग्रेस
कांग्रस के नेता दिल्ली में लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन वे पुडुचेरी में सालों से पंचायतों के चुनाव नहीं होने देते हैं. वे जवाब दें कि यहां के लोगों के साथ धोखा क्यों करते हैं? पुडुचेरी में जनता के चुने हुए विधायक को विधानसभा में काम नहीं करने दिया जाता है.
नारायणसामी बचेंगे अकेले कांग्रेसी सीएम
मैं पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी को अग्रिम शुभकामना देता हूं कि जून के बाद कांग्रेस में उनका कद बढ़ने वाला है, क्योंकि पूर्वोत्तर और कर्नाटक चुनावों के बाद पूरे देश में अकेले नारायणसामी ही कांग्रेस के सीएम बचने वाले हैं. फिर कांग्रेस उन्हें कंधे पर बिठाकर दिखाएगी कि वह पूरे देश में अकेले कांग्रेसी सीएम बचे हैं.
पुडुचेरी में विकास की संभावनाएं
पुडुचेरी में देश को विकास की दिशा देने की क्षमता है. कम कैश वाली अर्थव्यवस्था, पर्यटन में नये आयाम गढ़कर, ईको फ्रेंडी यातायात अपनाकर और 100 फीसदी एलईडी बल्ब अपनाकर यह अपना विकास कर सकता है. यहां की हैरिटेज को संरक्षित करके भी यह राज्य नाम कमा सकता है. दुनिया भर में पुडुचेरी हैरिटेज सिटीज का नेतृत्व कर सकता है. यहां संभावनाएं भी हैं, संसाधन भी हैं. यहां विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे.
हमने किया है पर्यटन का विकास
स्वदेश दर्शन के तहत 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. हैरिटेज बचाने के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रखे गए हैं, यहां बीच रेस्टोरेशन का काम किया जा रहा है. उड़ान योजना से भी पुडुचेरी को कनेक्ट करने की पहल की गई है. इससे पुडुचेरी में पर्यटन की तमाम संभावनाएं बढ़ गई हैं. हजारों करोड़ रुपये के निवेश से यहां रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं.
मुद्रा योजना का मिल रहा लाभ
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का भी पुडुचेरी को लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत 12 लाख की आबादी वाले पुडुचेरी में 3 लाख 25 हजार से ज्यादा लोन दिए गए हैं. बिना बैंक गारंटी के करोड़ों रुपये के लोन दिए गए हैं. मैं नौजवानों से अपील करता हूं कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं. इस प्रदेश ने 100 फीसदी जनधन योजना कवरेज हासिल की है.
किरन बेदी और नारायणसामी ने किया स्वागत
मोदी रविवार सुबह केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी पहुंचे. उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर पुडुचेरी की राज्यपाल किरन बेदी और सीएम वी नारायणसामी पहुंचे. पुडुचेरी में पहुंचने के बाद पीएम मोदी वहां स्थित श्री अरबिंदो आश्रम गए और वहां उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किए. मोदी शाम को सूरत भी जाएंगे. सूरत में वह शाम को न्यू इंडिया मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे.
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन पहुंचे थे और वहां करीब एक हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया. मोदी ने दमन में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, गैस पाइप लाइन, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के साथ नगरपालिका बाजार की आधारशिला भी रखी थी.Prime Minister Narendra Modi at Sri Aurobindo Ashram in #Puducherry. pic.twitter.com/guRfD3axRZ
— ANI (@ANI) February 25, 2018