scorecardresearch
 

2022 में आजादी के दीवानों का सपना पूरा होगा, विश्व में बजेगा भारत का डंका: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी  ने सूरत पहुंचने से पहले पुडुचेरी स्थित श्री अरबिंदो आश्रम गए और वहां उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक परिवार ने देश पर चार दशकों से अधिक समय तक शासन किया और लोगों से एक वंश के नेतृत्व वाली सरकार और 'विकासोन्मुखी' एनडीए सरकार के कामकाज की तुलना करने को कहा.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सूरत में रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का संकल्प लेकर महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ा और 1947 में ऐसे हालात बन गए कि अंग्रेजों को यहां से जाना पड़ा. 1942 से 1947 तक के पांच सालों में देशवासियों ने अंग्रेजों को यहां से जाने पर मजबूर कर दिया और एक नए भारत का जन्म हुआ.

देश सरकारों से नहीं बनता है, देश राजनेताओं से भी नहीं बनता है. देश बनता है तो जनता जनार्दन की शक्ति से. उन्होंने कहा कि नया भारत अपने रास्ते पर अग्रसर है. 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होंगे और अगर देश के सवा सौ करोड़ लोग अगर इन पांच सालों में (2018 से 2022 तक) देश को बुलंदी पर पहुंचाने का संकल्प लें तो आजादी के दिवानों ने जो सपना देखा था, वेसा ही एक नये भारत का निर्माण हो सकेगा.

Advertisement

एक ऐसा नया भारत जो जातिवाद के जहर से मुक्त हो, सांप्रदायिक वाद-विवाद से परे हो, ऐसा नया भारत जिसमें भ्रष्टाचार की जगह न हो, जहां बहन-बेटियों का सम्मान हो, आदर हो, जो गरीबी और गंदगी से मुक्ति हो, जहां हर किसी को अपने सपनों के अनुकुल काम करने की शक्ति मिले. हर हिन्दुस्तानी चाहता है कि नए भारत का सपना पूरा हो और दुनिया में भारत कि आवाज बुंलद हो. ये तब होता है जब हमारी इच्छा संकल्प में परिवर्तित होती है. 

उन्होंने कहा कि सूरत ने आज देश को नए भारत के लिए नई राह दिखाई है. ये सूरत हे जो करके दिखाता है, बहुत लोग सोचते हैं कि सूरत यानी उंधिया पार्टी, लोचो. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सूरत के लोग जो ठान लें वो करके रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि रोशनी के रंगो से सूरत ने होली का खेल आज ही खेल लिया है, मेरी पूरे गुजरात और सूरत को होली कि शुभकामनाएं.

उन्होंने कहा कि आपसे मांगने को मन करता है, 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ पटेल के जन्मदिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हो. पूरे देश में इसकी आदत डालनी है, सरदार पटेल ने देश की एकता के लिये इतना काम किया, उनके लिये देश में रन फॉर यूनिटी में बढ़ कर हिस्सा लेना है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है, अगर सूरत तैय करे तो देश दुनिया के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि देश का नागरिक फिट हो तो देश कभी अनफिट नहीं हो सकता है.

Advertisement

इससे पहले मोदी रविवार सुबह केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी पहुंचे, जहां उनका स्वागत एयरपोर्ट पर पुडुचेरी की राज्यपाल किरन बेदी और सीएम वी नारायणसामी ने किया.

पुडुचेरी में पहुंचने के बाद पीएम मोदी वहां स्थित श्री अरबिंदो आश्रम गए और वहां उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक परिवार ने देश पर चार दशकों से अधिक समय तक शासन किया और लोगों से एक वंश के नेतृत्व वाली सरकार और 'विकासोन्मुखी' एनडीए सरकार के कामकाज की तुलना करने को कहा.

प्रधानमंत्री ने यहां भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारों का परोक्ष तौर पर उल्लेख करते हुए कहा, एक परिवार ने 48 वर्षों तक देश पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से शासन किया.

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ एनडीए सरकार है जो इस साल मई में अपने 48 महीने (चार साल) पूरे करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि बुद्धिजीवी कांग्रेस सरकार और भाजपा नीत राजग सरकार के कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों के बीच अंतर पर चर्चा कर सकते हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह का नहीं लिया नाम

पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में बेहद खराब आधारभूत संरचना है और यह 'कांग्रेस की संस्कृति' का शिकार है. मोदी ने कहा कि भाजपा कर्नाटक और अन्य राज्यों में आगामी चुनाव जीतेगी. कांग्रेस सिर्फ पुडुचेरी में वी नारायणसामी सरकार के साथ बचेगी. हालांकि उन्होंने पंजाब में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का उल्लेख नहीं किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement