प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम की छाप अब उनकी रैलियों में भी दिखेगी. प्रधानमंत्री मोदी आठ सितंबर को रोहतक में पहली इको फ्रेंडली रैली करेंगे. माना जा रहा है कि इसके बाद से पीएम मोदी की हर रैली इसी इको फ्रेंडली मॉडल पर होगी.हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा का आठ सितंबर को रोहतक में समापन होना है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली करेंगे.
रैली को खास बनाने में बीजेपी की राज्य इकाई जुटी है. बताया जा रहा है कि रैली स्थल पर इस बार पार्टी के झंडे प्लास्टिक के नहीं बल्कि कपड़े के ही लगेंगे. कार्यकर्ता भी कपड़े के झंडे ही लिए रहेंगे. यही नहीं रैली में जुटने वाले तीन लाख से अधिक पन्ना प्रमुखों की प्यास बुझाने के लिए 10 से 12 हजार मिट्टी के मटकों की व्यवस्था की जा रही है. 12 एकड़ में फैले पशु मेला ग्राउंड को रैली के लिए 40 सेक्टर में बांटा गया है. हर पंडाल में पानी के लिए मटकों की व्यवस्था रहेगी.
हरियाणा में बीजेपी हुई आक्रामक
हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में संभावित हैं. अभी चुनाव की तिथि भले घोषित नहीं हुई है मगर पार्टी आक्रामक तरीके से कैंपेनिंग में जुट गई है. चुनाव से पहले जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पूरे राज्य में जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रैली कर चुनावी माहौल बना चुके हैं. इस प्रकार आठ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी की रैली से बीजेपी की चुनावी कैंपेनिंग को नई धार मिलेगी.