अगर आप कार चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर चलाते हैं तो ये खबर आपको भी सुननी होगी. जी हां, आप हो जाइए सावधान क्योंकि आपकी जेब पर फिर से पड़ सकता है डाका. सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में हो सकता है इजाफा क्योंकि तेल कंपनियां फिर से पेट्रोल के दामों पर पुनर्विचार कर सकती है. पेट्रोल की मौजूदा कीमत पर अपनी आंतरिक बैठक के बाद ही तेल कंपनियां ये फैसला करेंगी कि पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया जाए या नहीं.
हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि अगर दामों में बढ़ोतरी होती है तो वो कितनी होगी लेकिन प्राप्त खबरों के मुताबिक प्रति लीटर पेट्रोल पर 3 रुपये तक का इजाफा हो गया है. आकंड़ों के मुताबिक तेल कंपनियों को फिलहाल 1 लीटर पेट्रोल पर 2 रुपये से ज्यादा का घाटा हो रहा है. तेल कंपनियों की दलील है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बाद ये घाटा हो रहा है. साथ ही पिछले कुछ दिनों में कमजोर हुए रुपये की वजह से भी पेट्रोल की कीमत पर दबाव बढ़ा है.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2011 में ही पेट्रोल की कीमतों में 3 बार इजाफा हो चुका है. इस साल पहली बार 16 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 55.87 रुपये से बढ़कर 58.37 पैसे हो गया. उसके बाद 15 मई को कीमत 58 रुपए 37 पैसे से बढ़कर 63 रुपए 37 पैसे हो गई. 1 जुलाई को कीमत 63 रुपए 37 पैसे से बड़कर 63 रुपए 70 पैसे हो गई बढ़ सकती है पेट्रोल की कीमत इस खबर से आम जनता भी परेशान है. उनका परेशान होना वाजिब भी है क्योंकि अगर पेट्रोल की कीमत बढ़ती है तो फिर दूसरी चीजों के दाम भी बढ़ेंगे.
अब अगर पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं तो फिर एक साल में चौथी बार ऐसा होगा और आप अभी से ही इस झटके के लिए तैयार हो जाइए.