एक बार फिर जनता पर महंगाई की मार पड़ सकती है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर से बढ़ने वाली है. पिछले 15 दिनों में दूसरी बार पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है.
सूत्रों के अनुसार पेट्रोल की कीमतों में 1 से लेकर 1.50 रुपये की वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही डीजल की कीमत भी हर महीने की तरह ही अगस्त की पहली तारीख को 50 पैसे और बढ़ जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार गिर रही है. तेल कंपनियों की शिकायत थी कि रुपये के गिरते स्तर के कारण उन्हें कच्चा तेल आयात करना महंगा पड़ रहा है. इससे उन्हें घाटा हो रहा है.