पुराने अनंतनाग शहर में आज सुबह कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दिये जाने के बाद पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलायीं और आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद त्रेहगाम और कुपवाड़ा शहर में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है.
श्रीनगर के बाहरी क्षेत्रों को छोड़कर बारामूला, मट्टन, बीजबेहरा, डोरू, कोकरनाग, अच्चाबल, केमोह और पुलवामा में कर्फ्यू जारी है.
पुलिस ने बताया कि अनंतनाग शहर में तीन लोगों के मारे जाने के बाद 29 जून को कर्फ्यू लगाया गया था. कर्फ्यू में आज सुबह सात बजे से दो घंटे की छूट दी गयी थी. बहरहाल छूट वापस ले ली गयी क्योंकि लोग लाल चौक और शेरपोरा क्षेत्रों में सड़क पर उतर आये और कानून लागू करने वाली एजेंसियों पर पथराव शुरू कर दिया गया.
प्रदर्शन तेज होने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तथा प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलायी.
अधिकारियांे ने कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम और कुपवाड़ा शहर में भी आज कर्फ्यू लगा दिया. इन दोनों जगहों पर कल प्रदर्शन हुए थे जिसमें तीन लोग घायल हो गये थे.
श्रीनगर में अधिकारियों ने सिविल लाइंस क्षेत्र में कर्फ्यू हटा लिया लेकिन तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नोवहट्टा, खानयान, महाराजगंज और सफाकदल में प्रतिबंध जारी है. शहर के बीचोंबीच मैसूमा में भी कर्फ्यू जारी है.
कथित तौर पर सुरक्षाबलों की गोलीबारी में युवाओं के मारे जाने के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद 28 जून को पुराने श्रीनगर शहर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने घाटी की वीरान सड़कों पर गश्त बढ़ा दी है. घाटी में पिछले आठ दिन से कर्फ्यू और हड़ताल के कारण आम जनजीवन ठप हो गया है.
इस बीच, जम्मू कश्मीर लोकसेवा आयोग ने आज और कल के लिए निर्धारित परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.