Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में फ्रांस के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से जुड़ा सवाल पूछा गया. शिवसेना सांसद संजय राउत के सवाल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री से राफेल के विषय पर चर्चा नहीं हुई क्योंकि उसी दिन सुबह कोर्ट का फैसला आया था. फ्रांस के विदेश मंत्री ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की.
विदेश मंत्री ने संजय राउत के सवाल पर कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री ने बॉलीवुड के लोगों से मुलाकात की थी. इसके अलावा एक अन्य सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि जैतापुर परमाणु सयंत्र पर दोनों देशों के बीच करार हुआ था और यह दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु सयंत्र होगा.