scorecardresearch
 

दिल्ली क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग पर 23 से फौरी रोक

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर हर तरह के पार्सल की बुकिंग और आवाजाही पर फौरी तौर पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X
दिल्ली क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग पर रोक
दिल्ली क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग पर रोक

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर हर तरह के पार्सल की बुकिंग और आवाजाही पर फौरी तौर पर रोक लगा दी गई है. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक यह रोक 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक लागू रहेगी. दिल्ली क्षेत्र में रेलवे स्टेशनों पर किसी भी तरह के पार्सल पर यह रोक गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के हाई अलर्ट के चलते लगाई गई है.

23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक रोक
उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर रेलवे स्टेशनों पर पार्सलों की बुकिंग और डिलीवरी को 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक रोक दिया है. रेलवे के निर्देशों के मुताबिक इन स्टेशनों पर मौजूद सभी पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्मों को पार्सल पैकेजेस और पैकिंग्स से खाली रखा जाएगा. इस पाबंदी में लीज्ड एसएलआर, एजीसी और वीपीज भी शामिल होंगे.

Advertisement

आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा
गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर पूरी तरह लीज पर चल रहे डिब्बों के लिए भी दिल्ली क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर यह पाबंदी लागू रहेगी. 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली क्षेत्र से गुजरने वाली किसी भी तरह की ट्रेन में ना तो पार्सल की लोडिंग होगी और ना ही अनलोडिंग होगी. खास बात यह है कि दिल्ली क्षेत्र से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन में किसी भी तरह का पार्सल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इस निर्देश को रेलवे ने पूरे देश में सभी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग ऑफिस में पहुंचा दिया है.



Advertisement
Advertisement