मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में संचालित शासकीय, अशासकीय कन्या छात्रावासों में बालिकाओं की स्थिति, उनकी समस्याएं एवं उनके सुधार के लिए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उपमा राय के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समिति में आयोग की सदस्य स्नेहलता उपाध्याय, वंदना मंडावी और भोपाल, इंदौर, ग्वालियर तथा जबलपुर से एक-एक सामाजिक कार्यकर्ता को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है.