scorecardresearch
 

पनामा पेपर्स केस: अमिताभ, ऐश्वर्या और अजय देवगन को जल्द समन कर सकती है ED

अमिताभ ने कहा था कि उन्होंने भारतीय नियमों के तहत ही विदेश में धन भेजा है. उन्होंने पनामा पेपर्स में सामने आई कंपनियों से भी किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया था.

Advertisement
X
अभिनेता अमिताभ बच्चन
अभिनेता अमिताभ बच्चन

पनामा पेपर्स मामले में बिग बी अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों को जल्द ही समन किया जा सकता है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) को उनके जवाब मिल गए हैं, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बच्चन परिवार को कुछ समय पहले नोटिस जारी कर 2004 के बाद से आरबीआई की एलआरएस योजना के तहत विदेश भेजे गए धन के बारे में जानकारी देने को कहा था.

उन्होंने बताया कि 'फेमा' के तहत जारी नोटिस के जवाब ईडी को मिल गए हैं. सूत्रों ने बताया, 'जवाब मिल गए हैं. उन्हें जांच के तहत जल्द समन किया जा सकता है'.

अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन के अलावा अभिनेता अजय देवगन का नाम भी उन लोगों में शामिल है, जिन्हें ईडी नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement

ये हैं आरोप

पनामा पेपर्स ने देश-विदेश के कई ऐसे राजनेताओं और अभिनेताओं के नामों का खुलासा किया था जिन पर विदेशों में अकाउंट होने के आरोप हैं. अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में है, जिन पर कम से कम चार शिपिंग कंपनियों में निदेशक होने के आरोप लगाए गए हैं. आरोप है कि ये कंपनी टैक्स हैवन देशों में रजिस्टर्ड हैं. हालांकि, अमिताभ ने कहा था कि उन्होंने भारतीय नियमों के तहत ही विदेश में धन भेजा है. उन्होंने पनामा पेपर्स में सामने आई कंपनियों से भी किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया था.

Advertisement
Advertisement