मुंबई पर धावा बोलने वाले हमलावरों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक एजेंसी का संचालन करने वाले पाकिस्तानी पिता पुत्र को शनिवार को इटली के उत्तरी शहर ब्रेसिया से गिरफ्तार कर लिया गया.
ब्रेसिया पुलिस ने कहा है कि दोनों को तड़के मारे गये छापे में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि दोनों संदिग्ध वित्त हस्तांतरण एजेंसी का संचालन करते थे और उन्होंने 26 नवंबर को मुंबई पर किये आतंकवादी हमलों के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई थी. ब्रेसिया के आतंकवाद निरोधक पुलिस प्रमुख स्टीफेनो फोंजी के अनुसार मुंबई पर हमले से पूर्व इंटरनेट फोन एकाउंट को सक्रिय करने के लिए उन्होंने पैसे भेजे थे और हमलावरों तथा उनके साथियों ने इस फोन का उपयोग किया था.
फोंजी ने कहा कि एफबीआई ने उन्हें सूचना दी थी कि हमलावरों को इटली से पैसे मुहैया कराये गये थे इसके बाद इतालवी पुलिस ने दिसंबर में जांच शुरू कर दी थी. ये पैसे एक पाकिस्तानी के नाम से हस्तांतरित कराये गये जो कभी इटली नहीं गया और कथित अपराधों में शामिल नहीं रहा.