scorecardresearch
 

कसाब मदद मांगेगा तभी विचार करेगा पाकिस्तान

मुंबई आतंकी हमलों के मामले में एक भारतीय अदालत द्वारा सोमवार को दोषी ठहराये गये अजमल कसाब को सहायता देने के मुद्दे पर पाकिस्तान तभी विचार करेगा, जब वह इस तरह की मदद मांगता है.

Advertisement
X

मुंबई आतंकी हमलों के मामले में एक भारतीय अदालत द्वारा सोमवार को दोषी ठहराये गये अजमल कसाब को सहायता देने के मुद्दे पर पाकिस्तान तभी विचार करेगा, जब वह इस तरह की मदद मांगता है.

आतंरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पाकिस्तान सरकार कसाब के दोषी ठहराये जाने पर प्रतिक्रिया तभी देगी जब भारतीय अदालत इस बारे में विस्तृत फैसले को सार्वजनिक कर देती है.

इससे कुछ ही घंटे पहले मुंबई में एक विशेष अदालत ने कसाब को हत्या और भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का दोषी माना.

कसाब को मदद देने की संभावना के बारे में संवाददाताओं के सवाल पर मलिक ने कहा कि अधिकारी कानून के दायरे में काम करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई चाहता है या आवेदन करता है तो हम विचार करेंगे. यदि वह आवेदन नहीं करता तो हम इस पर विचार नहीं करेंगे.’’ मलिक ने यह भी कहा, ‘‘मदद उन्हें दी जाती है जो मांगते हैं. यदि आप मुझसे पूछेंगे तो एक आतंकवादी तो आतंकवादी है.’’ मलिक ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि प्रतिबंधित तहरीक.ए.तालिबान :पाकिस्तान: के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की मौत के बारे में देश के पास विश्वस्त जानकारी है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इंटरनेट पर आज जारी एक वीडियो में हकीमुल्ला के जीवित होने का दावा किया गया था.

Advertisement
Advertisement