पाकिस्तान के लाहौर शहर में मात्र 30 सेकेंड के अंदर दो ब्लास्ट हुए. इन धमाकों में करीब 10 लोगों के मरने की और 70 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है.
पुलिस ने बताया कि लाहौर के इकबाल टाउन और मून मार्केट में मात्र 30 सेकेंड के अंदर दो धमाके हुए. इन धमाकों में 10 लोगों के मरने की खबर आ रही है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि जिस समय ये धमाके हुए उस वक्त बाजार में काफी चहल पहल थी. पुलिस ने इन इलाकों को घेर कर सघन तलाशी अभियान चलाया. अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.
इससे पहले पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी क्वेटा शहर में आज हुए एक बम धमाके में एक बच्चे सहित आठ लोग घायल हो गये. पुलिस ने कहा कि सरकारी अधिकारियों के आवासीय परिसर के दरवाजे के बाहर पार्क की गयी एक मोटरसाइकिल में छिपाकर रखे गये इस बम में रिमोट कंट्रोल की मदद से विस्फोट किया गया. विस्फोट से ठीक पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने इस मोटरसाइकिल को पार्क किया था. इस विस्फोट में घायल होने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.