तहरीके तालिबान के मुखिया बैतुल्लाह महसूद के खात्मे के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी है. खबर के मुताबिक बैतुल्लाह के खात्मे के लिए पाकिस्तान अमेरिका को खुफिया जानकारी मुहैया कराएगा.
अब अमेरिकी ड्रोन तहरीके तालिबान के मुखिया बैतुल्लाह मेहसूद को किसी भी हालत में नहीं बख्शेंगे, क्योंकि पाकिस्तान ने भी अब बैतुल्लाह को खत्म करने की कसम खा ली है. बैतुल्लाह के खात्मे के लिए अमेरिका और पाकिस्तान ने हाथ मिला लिया है.
एक अंग्रेजी अखबार का दावा है कि पाकिस्तान ने पहले भी अमेरिका को बैतुल्लाह के ठिकाने के बारे मे दो बार इत्तला दी थी, लेकिन अमेरिका ने कार्रवाई नहीं की. लाहौर में पुलिस कैंप पर हमले के बाद जब बैतुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी ली और उसके बाद अमेरिका पर हमले का ऐलान किया, तो अमेरिका ने बैतुल्लाह के खात्मे के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने की बात मान ली.
यानी अब बैतुल्लाह के ठिकाने का पता बताएगा पाकिस्तान और फिर अमेरिकी ड्रोन बैतुल्लाह का खात्मा करेंगे.