भारतीय विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि मुंबई में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान को सबूत मुहैया कराए जा चुके हैं.
मुखर्जी ने कहा कि 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान को ठोस सबूत पेश किए गए है साथ ही वांछित आतंकियों की सूची भी सौंपी गई है.
आज तक के संवाददाता अभिसार शर्मा ने बताया कि भारत ने अपनी ओर से कूटनीतिक पहल करते हुए सभी प्रमुख देशों के विदेश मंत्रियों को भी इसकी जानकारी दी है. भारत के विदेश सचिव शिव शंकर मेनन इसी सिलसिले में चीनी उप विदेश मंत्री से मुलाकात कर आतंकी हमलों और उससे जुडे सबूतों के बारे में जानकारी देंगे.
इस बीच पाकिस्तान की ओर एक बयान में कहा गया है कि उसे भी भारत की ओर से भेजे गए सबूत मिल गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हमारी ओर से कोई जवाब दिया जाएगा.