पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी अब पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति होंगे. शनिवार को हुए चुनाव में जरदारी को भारी बहुमत मिला.
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी मुहम्मद फारुक ने घोषणा की कि संसद के दोनों सदनों द्वारा डाले गए 436 मतों में से जरदारी को 281 वोट मिले हैं. जरदारी के प्रतिद्वंद्वी पीएमएल-एन के उम्मीदवार सईद उज्जमां सादिक 111 मत पाकर काफी पीछे रहे, जबकि एक अन्य उम्मीदवार पीएमएल-क्यू के मुशाहिद हुसैन सैयद को मात्र 34 मत प्राप्त हुए.
पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति 53 वर्षीय जरदारी को पश्चिमोत्तर प्रांत की 124 सदस्यीय असेंबली में 107 मत मिले. यहां सिद्दीकी को 10 मत और एक अन्य उम्मीदवार सैयद को तीन मत मिले. ब्लूचिस्तान की 65 सदस्यीय प्रांतीय असेंबली में जरदारी को 59, सिद्दीकी और सैयद दोनों को दो-दो मत मिले. इसी प्रकार सिंध में जरदारी ने 186 मतों में से 162 मत प्राप्त किए.