scorecardresearch
 

आतंकियों के लिए PAK आर्मी की 'शॉपिंग', चीन से खरीदे रॉकेट-ग्रेनेड-सर्विलांस सिस्टम

खूफिया सूत्रों की मानें तो ये वहीं लॉन्चर हैं जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत की ओस ग्रेनेड, रॉकेट दागने में करता है. साथ ही LoC पर आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए ISI और पाकिस्तानी सेना इनका इस्तेमाल करती है.

Advertisement
X
आतंकियों के लिए पाकिस्तान की शॉपिंग (प्रतीकात्तमक तस्वीर)
आतंकियों के लिए पाकिस्तान की शॉपिंग (प्रतीकात्तमक तस्वीर)

पाकिस्तान दुनिया के सामने कितना ही कहे कि वह आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन पाकिस्तान का आतंकी प्रेम हर कोई जानता है. अब पाकिस्तान ने इन्हीं आतंकियों के लिए हथियारों की शॉपिंग की है. इसमें चीन से करीब 2496 ग्राउंड बेस्ड लॉन्चर खरीदें गए हैं. साथ ही कई अन्य खतरनाक हथियारों की भी खरीदारी की गई है.

खूफिया सूत्रों की मानें तो ये वहीं लॉन्चर हैं जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत की ओस ग्रेनेड, रॉकेट दागने में करता है. साथ ही LoC पर आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए ISI और पाकिस्तानी सेना इनका इस्तेमाल करती है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान PoK में आतंकी लॉन्चिंग पैड और बॉर्डर आउट पोस्ट लगाने की तैयारी कर रहा है.

आजतक के हाथों पाकिस्तान की आतंकी शॉपिंग की पूरी लिस्ट है. पढ़ें पाकिस्तान ने अपने दोस्त चीन से आतंकियों के लिए क्या खरीदा है...

Advertisement

- 2496 ग्राउंड बेस्ड लॉन्चर

- 15 UAV (WING LOONG) इन ड्रोन्स को चाइनीज किलर ड्रोन भी कहा जाता है. सूत्रों की मानें तो इस ड्रोन के जरिए आतंकियों के लिए घुसपैठ के नए रास्तों और भारतीय सुरक्षा बलों पर नजर बनाए रखने का प्लान है.

- पाकिस्तान ने चीन से बड़ी तादाद में सर्विलांस सिस्टम भी खरीदे हैं. इन सर्विलांस का उपयोग पीओके के जियारत टॉप और चिलियारा में इस्तेमाल किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना इसके द्वारा भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर गढ़ाए हुए है.

- पाकिस्तान ने अपनी नेवी के लिए 054AP "फ्रिगेट"(Frigate) भी खरीदा है. यह एक खतरनाक लड़ाकू पानी का जहाज है, इससे लेज़र गाइडेड एयर टू सर्फेस मिसाइल आसानी से दागी जा सकती है. इसका इस्तेमाल राजस्थान से सटे बॉर्डर पर जैसलमेर के आस-पास किया जा सकता है.  

पाकिस्तान का बड़ा प्लान आतंकी हाफिज सईद की रिहाई के बाद सामने आया है. सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में पाकिस्तान ने 13 आतंकी लॉन्चिंग पैड बनाए हुए हैं. पाकिस्तानी सेना इन हथियारों के जरिए भारतीय सेना पर BAT अटैक करने की तैयारी कर रही है.

आजतक को मिली एक्सक्लूज़िव जानकारी के मुताबिक़ पाक सर्विलांस इक्विपमेंट no ..UC. 8451****0/G-NOM को जैसलमेर वाले इलाके में सीमापार पाकिस्तानी आर्मी, पाक रेंजर्स की मदद से लगाया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाक की इस तरीके खतरनाक हथियारों, सर्विलांस सिस्टम, ड्रोन और समुद्री लड़ाकू जहाज खरीदने को लेकर चिंता जताई है.

Advertisement

इन हथियारों के अलावा आर्मी ने" हांगकांग" की एक कंपनी से अपनी आर्मी के लिए सर्दियों में इस्तेमाल करने वाले कपड़े खरीदे हैं. ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तान ने हाल ही में Mitten Gloves का एक और ऑर्डर भी दिया है, इससे पहले भारी संख्या में स्पेशल जैकेट, ट्राउजर, हाई एल्टीट्यूट बूट्स, स्लीपिंग बैग्स खरीदे हैं.

ख़ुफ़िया सूत्र ने आज़तक को जानकारी दी है कि पाक आर्मी इस तरीके के हाई एल्टीट्यूट क्लोथ्स हांग कांग की कंपनी से खरीदकर लश्कर और जैश के आतंकियो में बांटता है. जिससे बर्फबारी होने के बाद भी आतंकी घुसपैठ कर सकें.

Advertisement
Advertisement