scorecardresearch
 

तल्‍ख सियासत के बीच पाकिस्‍तान PM की जियारत

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के भारत दौरे को लेकर एक ओर सियासत लगातार उबाल खा रही है. दूसरी ओर सियासत के लम्‍हों को पीछे छोड़ राजा परवेज अशरफ जियारत के लिए अजमेर शरीफ आने वाले हैं.

Advertisement
X
राजा परवेज अशरफ
राजा परवेज अशरफ

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के भारत दौरे को लेकर एक ओर सियासत लगातार उबाल खा रही है. दूसरी ओर सियासत के लम्‍हों को पीछे छोड़ राजा परवेज अशरफ जियारत के लिए अजमेर शरीफ आने वाले हैं.

राजा के साथ बड़ा काफिला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के लिए एक दिन की निजी यात्रा पर जयपुर पहुंच गए. अशरफ करीब 40 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे. हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने उनकी अगवानी की.

होटल में राजस्‍थानी व्‍यंजन
हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बार अशरफ जयपुर के एक पंचसितारा होटल रामबाग पैलेस के लिए रवाना हो गए. यहां पर विदेश मंत्री खुर्शीद की ओर से उनके लिए भोज का आयोजन किया गया. इस भोज में राजस्थानी पकवानों पर खासी तवज्जो दी गई.

विरोध की राह पर दरगाह के दीवान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत के लिए जाने वाले हैं. हालांकि दरगाह के दीवान उनका विरोध करने वाले हैं. वे खुद राजा परवेज अशरफ की जियारत नहीं करवाने वाले हैं.

Advertisement

रिश्‍ते में खटास, ठंडे बस्‍ते में दोस्‍ती
हाल में पड़ोसी मुल्‍क के साथ रिश्‍ते में आई खटास के बीच भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का स्वागत तो किया जाएगा, लेकिन आतंक पर लगाम लगने से पहले उनसे कोई बातचीत नहीं होगी.

भारतीय सैनिक हुए थे शहीद
भारत-पाकिस्तान के बदलते-बिगड़ते रिश्ते के बीच पाकिस्‍तानी पीएम के दौरे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है. राजा परवेज अशरफ के इस निजी दौरे पर सवालों की बौछार और सियासत इसलिए भी हो रही है, क्योंकि इसी साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या और हैदराबाद ब्लास्ट के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास आई है.

सलमान खुर्शीद पर भी सवाल
इस माहौल में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री अजमेर की पवित्र जमीन पर क्‍यों कदम रख रहे हैं? सवाल राजा परवेज अशरफ की आगवानी करने वाले भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर भी है. हालांकि सलमान खुर्शीद का कहना है कि वे भारत की परंपराओं का खयाल रखते हुए स्‍वागत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement