scorecardresearch
 

पाक नागरिकों को ताज और ओबरॉय में रूम नहीं मिलेगा

मुंबई में आतंकी हमले के बाद फिर खोले जा रहे दो प्रमुख पांचतारा होटलों ताजमहल पैलेस और ओबेराय में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement
X

आतंकी हमले में भारी क्षति के कारण 24 दिन तक बंद रखे जाने के बाद रविवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर खोले जा रहे दो प्रमुख पंचतारा होटलों ताजमहल पैलेस एवं ओबेराय में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


ओबेराय होटल के अध्यक्ष रतन केशवानी ने भारी खर्च से पुर्नसुसज्जित होटल में बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को इसमें ठहरने की अनुमति नहीं दी गई है, पर अन्य किसी भी देश के नागरिकों के ठहरने पर मनाही नहीं है.

समझा जाता है कि रविवार शाम से खुल रहे ताजमहल पैलेस एंड टावर होटल में भी पाकिस्तानी नागरिकों के ठहरने की मनाही लागू कर दी गई है. टाटा समूह के इस होटल के फिर से खुलने के मौके पर रविवार शाम वहां एक पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसके बाद समूह के अध्यक्ष रतन टाटा होटल के ठीक बाहर प्रेस को संबोधित करेंगे.

केशवानी के अनुसार ओबेराय होटल में ठहरने के लिए अभी देशी विदेशी करीब 100 मेहमानों के लिए बुकिंग है जो इस समय की आम तौर की बुकिंग से करीब 35 प्रतिशत कम है। होटल के तीनों रेस्तरां भी फिर चालू करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement