जाने-माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं महत्वाकांक्षी चंद्रयान परियोजना के नायक जी माधवन नायर, प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक अनिल काकोदकर, सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा और सिस्टर निर्मला को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई. इनके अलावा व्यापार जगत से मशहूर उद्योगपति अशोक गांगुली को इस बार के पद्मविभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है.
पद्म भूषण पुरस्कारों के लिए इस बार 30 लोगों को चुना गया है. इनमें बीजिंग ओलंपिक से गोल्ड मेडल लाने वाले तीरंदाज अभिनव बिंद्रा का नाम प्रमुख है. बिंद्रा के अलावा इंडियन एक्सप्रेस के संपादक शेखर गुप्ता, शिक्षा के क्षेत्र में सीके प्रह्लाद, साहित्य के क्षेत्र में कुंवर नारायण, इतिहासकार प्रोफेसर रामचंद्र गुहा, सुरक्षा मामलों के जानकर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश नांबियार और विज्ञान के क्षेत्र में सैम पित्रोदा को भी पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
पद्मश्री अवार्डों के लिए कुल 93 लोगों के नाम का ऐलान किया गया है इनमें खेल और फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हैं. फ़िल्म जगत से ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, और गायक उदित नारायण के नाम शामिल हैं. इनके अलावा 70 के दशक की डांसर और अदाकारा हेलेन, गज़ल गायिका पीनाज़ मसानी और संगीतकार ह्दयनाथ मंगेशकर को भी पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. रेडियो की जानी मानी आवाज़ अमीन सयानी को भी इस साल के पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है.
पद्म श्री से नवाजे जाने वाले खेल जगत के सितारों में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम शामिल हैं. इनके अलावा बिलियर्ड्स चैंपियन पंकज आडवाणी और पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर भी पद्म श्री से नवाजे जाएंगे.
अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 10 हस्तियों को पद्मविभूषण, 30 को पद्म भूषण और 93 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कारों से सम्मानित करने की घोषणा की गई.