नौकरियों में मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के बुद्धदेव भट्टाचार्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा कि वह इस फैसले को अदालत में चुनौती देगी.
राज्य भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘हमने नौकरियों में राज्य सरकार के मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले के खिलाफ अदालत में जाने का निर्णय किया है’.
उन्होंने कहा कि उनके दो वकील आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के उस फैसले की प्रति लेने हैदराबाद गए हैं जिसमें मुसलमानों के कुछ तबकों को शिक्षा तथा नौकरियों में चार फीसदी आरक्षण दिए जाने के राज्य सरकार के फैसले को खारिज कर दिया गया है.