ग्रेटर नोएडा में लूटपाट के लिए एक व्यक्ति को हत्या
ग्रेटर नोएडा में लूटपाट के लिए दिनदहाड़े लुटेरों ने मोटरसाइकल पर सवार दो लोगों को गोली मार दी. इस गोलीबारी में श्रीपाल नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल है.
X
आज तक ब्यूरो
- ग्रेटर नोएडा,
- 30 दिसंबर 2008,
- (अपडेटेड 30 दिसंबर 2008, 4:53 PM IST)
ग्रेटर नोएडा में लूटपाट के लिए दिनदहाड़े लुटेरों ने मोटरसाइकल पर सवार दो लोगों को गोली मार दी. इस गोलीबारी में श्रीपाल नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है.
पुलिस के अनुसार यह हत्या लूट के इरादे से की गई है. मृतक के पास से 4 लाख रुपये बरामद हुए हैं.