केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद राम चंद्र पासवान का रविवार दोपहर निधन हो गया. उनके निधन के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर पर नेताओं का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी रामविलास पासवान के घर पहुंचे. इस दौरान रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी मौजूद रहे.
लोकसभी स्पीकर ओम बिड़ला ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से बातचीत के दौरान सांसद राम चंद्र पासवान के निधन पर शोक वक्त किया.
Delhi: Lok Sabha Speaker, Om Birla met Union Minister Ram Vilas Paswan at his residence, today. His younger brother and Lok Janshakti Party MP, Ram Chandra Paswan passed away yesterday. pic.twitter.com/t5sxXeAwxO
— ANI (@ANI) July 22, 2019
दिल्ली का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
गौरतलब है कि बिहार के समस्तीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पासवान को 12 जुलाई की रात दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने इलाज के दौरान रविवार दोपहर को आखिरी सांस ली. वह 56 वर्ष के थे. एक हफ्ते से उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. चार बार सांसद रहे रामचंद्र पासवान लोकसभा में समस्तीपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी सुनैना कुमारी, दो बेटे और एक बेटी हैं.