ओडिशा के अनुगुल जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. हादसे में अभी 12 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पुल से नीचे गिर गई.
बौद्ध से अंगुल जिले के आठमलिक आ रही महाराजा नामक एक निजी बस नियंत्रण खोकर माणत्री के पास एक पुल से 50 फीट नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि इस बस में 50 यात्री सवार थे.
घायलों को पहले आठमलिक उपखंड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अंगुल जिला मुख्य अस्पताल में और बाद में कटक एससीबी रेफर कर दिया गया. घायलों में कुछ छात्र और बच्चे भी बताए जा रहे हैं.
Anugul (Odisha) #UPDATE: Death toll rises to 20. pic.twitter.com/xJryKLGBvv
— ANI (@ANI_news) September 9, 2016
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख प्रकट किया और उन्होंने अंगुल के जिलाधीश एवं एसपी को निर्देश दिया कि वे खुद घटना स्थल पर जाकर स्थिति को संभालते हुए घायलों के इलाज की व्यवस्था कराएं. मुख्यमंत्री ने घायल यात्रियों का मुफ्त इलाज कराने और हर मृतक के परिवार को दो दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की. पीएम ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि उनकी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
Bus accident in Odisha’s Angul district is heart-rending. My thoughts & prayers are with the bereaved families & injured: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 9, 2016