scorecardresearch
 

रूस में परमाणु पनडुब्‍बी दुर्घटनाग्रस्‍त, 21 लोगों की मौत

रूस में एक परमाणु पनडुब्‍बी में अग्निशमन संयंत्र में खराबी की वजह से हुई दुर्घटना में 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई. रूसी नौसेना ने इस संबंध में रविवार को जानकारी दी.

Advertisement
X

रूस में एक परमाणु पनडुब्‍बी में अग्निशमन संयंत्र में खराबी की वजह से हुई दुर्घटना में 21 से अधिक लोगों की मौत हो गई. रूसी नौसेना ने इस संबंध में रविवार को जानकारी दी. नौसेना के कैप्‍टन इगोर डिगालो ने बताया कि शनिवार 8 नवंबर को हुई इस दुर्घटना में 21 से अधिक लोग मारे गए.

उन्‍होंने बताया कि गलती से पनडुब्‍बी में आग से बचने के लिए लगाई गई मशीन चालू हो जाने से यह हादसा हुआ. डिगालो ने बताया कि मृतकों में शिपयार्ड के कर्मचारी और सैनिक शामिल है. उन्‍होंने कहा कि हादसे के समय पनडुब्‍बी में 81 नौसैनिकों समेत 208 लोग सवार थे. नौसेना का कहना है कि हादसे से पनडुब्‍बी के रिएक्‍टर को नुकसान नहीं पहुंचा है और रेडियाधर्मिता का स्‍तर भी ठीक है.

Advertisement
Advertisement