scorecardresearch
 

चिदंबरम बोले- 2010 से अलग और खतरनाक है मोदी सरकार का NPR

राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर जारी विवाद पर कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की.

Advertisement
X
पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)
पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)

  • CAA, NRC के बाद अब NPR पर घमासान
  • बीजेपी सरकार के पास भयावह एजेंडा: चिदंबरम

राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर घमासान मच गया है. अब इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. चिदंबरम ने कहा है कि बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार के पास एक बड़ा और ज्यादा भयावह एजेंडा है.

चिदंबरम ने कहा, 'अगर बीजेपी का दावा सही है तो मोदी सरकार को बिना शर्त यह बताना चाहिए कि वे 2010 के एनपीआर फॉर्म और डिजाइन का समर्थन करते हैं और इसको विवादास्पद एनआरसी से जोड़ने का कोई इरादा नहीं है.'

पी. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में कहा, 'बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार के पास एक बड़ा और अधिक भयावह एजेंडा है और यही कारण है कि उनके द्वारा अनुमोदित एनपीआर, 2010 के एनपीआर और उसके टेक्स्ट से बहुत ही खतरनाक और अलग है. एनपीआर ने 2011 की जनगणना की तैयारी का समर्थन किया था. उसमें एनआरसी का कोई उल्लेख नहीं था.'

Advertisement

NRC-NPR में संबंध से इनकार

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने का ऐलान कर दिया है. इस फैसले को एनआरसी से जोड़कर सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि केंद्र सरकार इससे साफ तौर पर इनकार कर चुकी है और कहा है कि एनआरसी और एनपीआर दोनों के बीच कोई लिंक नहीं है.

NPR और NRC को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बताया, 'NPR सिर्फ जनसंख्या का रजिस्टर है, जबकि एनआरसी में लोगों से प्रूफ मांगे जाते हैं कि आप किस आधार पर देश के नागरिक हैं. इन दोनों प्रक्रिया का कोई लेना-देना नहीं है और न ही दोनों प्रक्रिया का एक-दूसरे के सर्वे में उपयोग हो सकता है.'

Advertisement
Advertisement