scorecardresearch
 

अब IRCTC से ले सकते हैं मैडम तुसाद म्यूजियम का टिकट

नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम का टिकट अब आप आईआरसीटीसी से भी ले सकते हैं. इस वक्त ऑनलाइन टिकटों पर छूट भी मिल रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगी पीएम मोदी की प्रतिमा.
दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगी पीएम मोदी की प्रतिमा.

तमाम हस्तियों के मोम के पुतलों के लिए मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम का टिकट अब आप आईआरसीटीसी से भी ले सकते हैं. नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रीगल बिल्डिंग में यह विश्व प्रसिद्ध म्यूजिम खुला है. जहां तमाम हस्तियों की मोम की प्रतिमाएं लगीं हुईं हैं.

मैडम तुसाद म्यूजियम दो फ्लोर पर चार जोन में है. एक जोन में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों का है, दूसरा म्यूजिक जोन, तीसरा हिस्ट्री और लीडर तथा चौथी खेल जोन है. इन सभी जोन में संबंधित हस्‍त‍ियों के पुतले रखे गए हैं.

नई दिल्ली में खुले इस म्यूजिमयम में संगीत, खेल, इतिहास और सिने जगत की करीब 50 बड़ी हस्तियों के पुतलों को रखा गया है. इनमें 60% हस्तियां भारतीय हैं. इस वक्त ऑनलाइन टिकट पर 35 प्रतिशत की छूट मिल रही है. वयस्कों के लिए 960 रुपये का टिकट  624 रुपये में और 3 से 11 साल के बच्चों के लिए 760 का टिकट 494 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement