scorecardresearch
 

सामान्य रहेंगे मॉनसून के आखिरी दो महीने: मौसम विभाग

बिते दिनों से चल रहे मॉनसून में उतार चढ़ाव के बीच, अब आने वाले दिनों में मॉनसून सामान्य रह सकते हैं. तो वही भारतीय मौसम विग्यान विभाग के आईएमडी ने कहा है कि मॉनसून के आने वाले दो महीनों में सामान्य वर्षा होगी.

Advertisement
X
मॉनसून में होते उतार चढ़ाव
मॉनसून में होते उतार चढ़ाव

बीते दिनों से चल रहे मॉनसून में उतार चढ़ाव के बीच, अब आने वाले दिनों में मॉनसून सामान्य रह सकता है. तो वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आईएमडी ने कहा है कि मॉनसून के आने वाले दो महीनों में सामान्य वर्षा होगी.

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के आईएमडी ने कहा है कि मॉनसून के आखिरी दो महीने अगस्त और सितम्बर की एलपीए (दीर्घ अवधि औसत) सौ फीसदी रहने का अनुमान है जिसमें से करीब आठ फीसदी का उतार चढ़ाव हो सकता है.

जबकि मौसम विभाग के मुताबिक, एलपीए में 94 से 104 फीसदी की बारिश को सामान्य माना जाता है. मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त महीने में 99 फीसदी एलपीए (दीर्घ अवधि औसत) का अनुमान है. दूसरी तरफ आईएमडी ने इस वर्ष सामान्य मॉनसून का अनुमान व्यक्त किया है.

Advertisement

बहरहाल एक जून से सात अगस्त के बीच वर्षा में तीन फीसदी की कमी दर्ज की गई है जिसके बाद देश के कई हिस्सों में सूखे जैसी स्थिति दिख रही है खासकर दक्षिणी प्रायद्वीप में, तो वही दूसरी तरफ गुजरात, राजस्थान जैसे कई राज्यों और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement