दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 11 जुलाई की दोपहर के बाद आसमान पर बादलों की आवाजाही बढ़ जाएगी और इसी के साथ कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है. दिल्ली एनसीआर में बारिश का यह दौर 13 जुलाई तक जारी रहेगा और ऐसा अनुमान है की 12 जुलाई को दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई जगह पर भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर इस समय एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है और इसके असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके साथ ही बिहार के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर बना हुआ है. ऐसा अनुमान है यह वेदर सिस्टम दिल्ली एनसीआर की तरफ मूवमेंट करेगा और इसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तराखंड और हिमाचल के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला देखा जाएग.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा हैं. उधर पूर्वोत्तर भारत में असम और मेघालय के लिए अगले 2 दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया हैं.
देश के कई हिस्से में हुई रिकोर्ड बारिश
10 जुलाई को देशभर में हुई बारिश को अगर देखें तो डिब्रूगढ़ में 7 सेंटीमीटर और पटना, अगरतला, तीतलागढ़, देहरादून, बहराइच, सिद्धी और गोवा में 4-4 सेंटीमीटर और वही ईटानगर के साथ उत्तरी लखीमपुर चेरापूंजी में 3-3 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है.