झारखण्ड के माननीयों पर झारखण्ड हाई कोर्ट ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए झारखण्ड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से 59 विधायकों के विरुद्ध अबतक दर्ज सभी आपराधिक मामलों की जानकारी मांगी थी. जिनमें से 40 विधायकों के विरुद्ध दायर मामलों की जानकारी कोर्ट को दी गयी है.
राज्य के DGP की ओर से दाखिल इस शपथ पत्र में ये भी कहा गया है की बाकी बचे विधायकों का आपराधिक रिकॉर्ड जल्द ही कोर्ट को सौंप दी जाएगी. गौरतलब है की 12 सदस्यों वाले झारखण्ड कैबिनेट में शामिल आठ मंत्रियो के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं.
झारखण्ड में भ्रष्टाचार मुक्त और गरीबों के हितों का ध्यान रखनेवाली सरकार देने कर दावा करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद भी आरोपी है. दरअसल हेमंत सोरेन सहित राज्य कैबिनेट के बारह में से आठ मंत्रियो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. इतना ही नहीं मौजूदा झारखण्ड विधानसभा के 81 विधायकों में से 59 विधायको का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि झारखण्ड पुलिस ने हाई कोर्ट में दिए अपने शपथ पत्र में इसका खुलासा किया है.
गौरतलब है कि झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन ने झारखण्ड हाई कोर्ट में 59 विधायकों के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसके बाद कार्यवाहक मुख्य-न्यायधीश न्यायमूर्ति डी.एन.पटेल और न्यायमूर्ति एस. चंद्रशेखर की अदालत ने इन विधायकों के पुराने आपराधिक रिकॉर्डो के साथ-साथ नए जुड़े आपराधिक मामलो की जानकारी भी मांगी है.
झारखण्ड कैबिनेट में शामिल दागी मंत्रियो पर चल रहे आपराधिक मामले-
हेमंत सोरेन, झारखण्ड के मुख्यमंत्री
पार्टी - जेएमएम
दर्ज मामले - 3
IPC धारा- 323, 325 , 307 , 134 , 171 E , 271 C
राजेंद्र प्रसाद सिंह, वित्त मंत्री
पार्टी - कांग्रेस
दर्ज मामले - 2
IPC धारा- 147,148,149,341,323,427,307 & Arms Act 27
हाजी हुसैन अंसारी, अल्प-संख्यक कल्याण मंत्री
पार्टी - जेएमएम
दर्ज मामले - 1
IPC धारा- 147, 448,323,504,379
अन्नपूर्णा देवी , सिंचाई मंत्री,
पार्टी - आरजेडी
दर्ज मामले - 1
IPC धारा- 341, 342,353,427,290
योगेन्द्र साव , कृषि मंत्री,
पार्टी - कांग्रेस
दर्ज मामले - 8
IPC धारा- 447,143,341,379,353,225,153,148,323,504,384,147,324, 385,387,171A,123,133,,307,332,333, 506,120B
चंद्रशेखर दुबे, ग्रामीण विकास मंत्री,
पार्टी - कांग्रेस
दर्ज मामले - 7
IPC धारा - 138(B)(G), 188,34,182,283,395
मन्नान मल्लिक, पशुपालन मंत्री
पार्टी - कांग्रेस
दर्ज मामले - 2
IPC धारा- 147, 148,149,323,359,307,324,302,332,435,arms act 27
सुरेश पासवान, नगर विकास मंत्री,
पार्टी - आरजेडी
दर्ज मामले - 1
IPC धारा- 147,148,149,341,323,307,379,427
मौजूदा 40 विधायकों की इस लिस्ट में JMM , RJD और कांग्रेस के अलावा विरोधी दल बीजेपी , झारखण्ड विकास मोर्चा और आजसू के विधायकों के भी नाम है. वैसे हाल के दिनों में हुए हॉर्स ट्रेडिंग मामले को लेकर झारखण्ड विधान सभा के एक चौथाई विधायक सीबीआई के रडार पर है. झारखंड के एडवोकेट जनरल आर एस मजुमदार के मुताबिक जब तक साबित न हो जाये किसी को दागी नहीं कह सकते.
दरअसल हाई कोर्ट के कड़े रुख से सियासी गलियारों में हडकंप मच गया है. अपने रसूख के बल पर लम्बे समय तक मामलों को दबाये रखने में सफल रहे इन नेताओं पर हाई कोर्ट का आदेश बिजली की मानिंद गिरा है. जाहिर है इस आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन की नींद भी उड़ी हुई है.