scorecardresearch
 

नोएडा: फैक्‍ट्री में गैस रिसाव, 5 की हालत गंभीर

नोएडा के एक फैक्‍ट्री में कल हुए गैस रिसाव में घायल 5 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन घायलों का इलाज कैलास अस्‍पताल चल रहा है जहां उन्‍हें आईसीयू में रखा गया है.

Advertisement
X

नोएडा के एक फैक्‍ट्री में कल हुए गैस रिसाव में घायल 5 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन घायलों का इलाज कैलास अस्‍पताल चल रहा है जहां उन्‍हें आईसीयू में रखा गया है.

गैस रिसाव से अफरा-तफरी
इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी सैमसंग में जहरीली गैस फैलने से मंगलवार शाम अफरा-तफरी मच गई और 50 से कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई. हादसे की वजह कार्बन मोनो आक्साइड गैस हो सकती है. घायलों में पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें कैलास अस्‍पताल के आईसीयू में भर्ती कर लिया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम छुट्टी दे दी गई. पुलिस और कंपनी प्रबंधन की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं. एसएसपी के मुताबिक सभी कर्मचारियों की हालत खतरे से बाहर है.

रिसाव गैस कार्बन मोनो ऑक्‍साइड
कैलाश अस्पताल की महिला डाक्टर सारिका चंद्रा का कहना है कि कर्मचारियों की हालत देखकर लग रहा है कि हादसा कार्बन मोनो ऑक्साइड की वजह से हुआ है. यह जहरीली गैस होती है. इससे सांस लेने में दिक्कत और चक्कर जैसी समस्या आती है. इसकी अधिकता जानलेवा भी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement