scorecardresearch
 

विकिरण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं: शीला

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शहर के पांच लोगों के विकिरण की चपेट में आने के बाद शुक्रवार रात लोगों से नहीं घबराने को कहा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे.

Advertisement
X

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शहर के पांच लोगों के विकिरण की चपेट में आने के बाद शुक्रवार रात लोगों से नहीं घबराने को कहा. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे.

उन्होंने कहा, ‘घबराने की जरूरत नहीं है. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों के दल ने क्षेत्र का मुआयना किया है तथा मुझे उम्मीद है कि वे उपाय सुझायेंगे ताकि इस तरह की घटनाएं फिर न हों.’

राष्ट्रीय राजधानी के मायापुरी इलाके में कबाड़ रखने की जगह पर रेडियोधर्मी पदार्थ के संपर्क में आने से पांच लोग प्रभावित हुए हैं जिनकी हालत गंभीर है. शीला ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नागरिक एजेंसियों की हैं.

Advertisement
Advertisement