scorecardresearch
 

यूपी में सड़कों का जाल बिछा जीत का मंत्र निकालने में जुटी बीजेपी!

ऐसा नहीं हैं कि नितिन गडकरी के मंत्रालय का फोकस केवल यूपी पर हैं. उनके मंत्रालय ने पंजाब में भी 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी लगभग दे दी है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

यूपी में समाजवादी पार्टी के राजपरिवार में घमासान मचा हुआ है तो वहीं बीजेपी की केंद्र सरकार के कई मंत्री ताबड़तोड़ परियोजनाओं का शिलान्यास कर वोटरों की अपनी ओर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी चुनावों की घोषणा से पहले राज्य की चौहत्तर संसदीय क्षेत्रों में नेशनल हाईवे से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सूत्रों की मानें तो सड़क और परिवहन मंत्रालय पूरे यूपी में 25000 हज़ार करोड़ की परियोजनाएं शुरू करेगा.

मंत्रालय की नजर यूपी पर
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यूपी में एक बाद एक तूफानी दौरा कर रहे हैं. हर हफ्ते नितिन गडकरी यूपी के अलग-अलग रीजन में जाएंगे और नेशनल हाईवे से जुड़ी कई परियोजनओं की नीव रखेंगे या फिर उनको दो लेन से चार लेन करने की शुरुआत करेंगे. 12 अगस्त को वाराणसी में 2500 करोड़ लागत की परियोजनाओं की शुरुआत की, उसके बाद 7 सितंबर को गोरखपुर, लालगंज, बलिया में भी 2500 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की. गुरुवार को लखनऊ में 4200 करोड़ की लागत से बन रहे लखनऊ आउटर रिंग रोड की नींव गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मिलकर रखी.

Advertisement

राहुल-सोनिया आएंगे कार्यक्रम में?
नितिन गडकरी यहीं नहीं रुकने वाले है. इसके बाद 21 सितंबर को संभल, पीलीभीत, बुलंदशहर, बरेली, मेरठ, शाहजहांपुर में जाएंगे. उसके बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में आगरा, इटावा, कानपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद में जाएंगे. फिर अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में गाजीपुर, इलाहाबाद, महाराजगंज में और इसके बाद अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में झांसी, चित्रकूट में रहेंगे. सूत्रों की मानें तो नितिन गडकरी रायबरेली और अमेठी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे से जुड़ी योजनाओं के कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी निमंत्रण भेजेंगे.

पंजाब में भी रोड बिछाने की तैयारी
ऐसा नहीं हैं कि नितिन गडकरी के मंत्रालय का फोकस केवल यूपी पर हैं. उनके मंत्रालय ने पंजाब में भी 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी लगभग दे दी है. 14 सितंबर को ही गडकरी ने समालखा, रोपड़ और जालंधर में 1200 करोड़ की सड़क और परिवहन से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. सूत्रों की मानें तो वे तीन महीने में हर महीने दो बार पंजाब में जाएंगे. पंजाब सरकार के सुझाव पर सड़क और परिवहन से जुड़ी योजनाओं की नींव रखेंगे और शिलान्यास रखने का कार्यक्रम करेंगे.

चुनावी मोड पर केंद्रीय मंत्री
इसके साथ साथ उत्तराखंड में भी चार धाम यात्रा के लिए 12000 करोड़ की लागत से चार धाम यात्रा से जुड़े नेशनल हाईवे को तीन लेन करने की योजना को कैबिनेट से मंजूरी दिला दी है. सूत्रों के अनुसार नितिन गडकरी अक्टूबर के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी से इस योजना का शिलान्यास कराने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि चुनावी राज्यों में सिर्फ नितिन गडकरी का मंत्रालय ही काम कर रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी अहम् मंत्रालय के मंत्रियों से कहा है कि वो यूपी से जुड़ी अपने-अपने मंत्रालयों की योजनाओं में तेजी लाएं, जिससे जनता के बीच केंद्र सरकार के विकास के एजेंडा पर विरोधियों के वोट बैंक पर सेंध लगाई जा सके.

Advertisement
Advertisement