उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के 25 दिन बीतने के बाद भी मृतकों की सही संख्या को किसी को पता नहीं है. राज्य की विभिन्न एजेंसियां इस बारे में परस्पर विरोधी दावे करती रही हैं.
हालात को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) अपनी विशेष टीम उत्तराखंड भेजेगी जो वहां मारे गए लोगों की सही संख्या का पता लगाएगी. आयोग की टीम 15 से 18 जुलाई तक राज्य के प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. इस टीम का नेतृत्व महानिदेशक (जांच) कंवलजीत देओल करेंगी. टीम में कुल पांच सदस्य होंगे.
राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की जमीनी हकीकत जानने के लिए आयोग स्थानीय गैर सरकारी संगठनों से बातचीत करेगा और सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में जाएगा. जांच दल मृतकों की संख्या पता लगाने के अलावा मृतकों के अंतिम संस्कार में हुई किसी भी तरह की लापरवाही का भी पता लगाएगा.