scorecardresearch
 

NewsWrap: देश में कोरोना मरीजों की तादाद 20 हजार के पार, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

देश में कोरोना मरीजों की तादाद 20 हजार के पार पहुंच चुकी है.भारत कोरोना से अब तक 20 हजार 471 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 652 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 हजार 960 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, देश में लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को कोरोना के हालात पर सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. पढ़ें बुधवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)

1- लॉकडाउन: 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक, रणनीति पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन की स्थिति पर तीसरी बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल की सुबह सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे.

2- दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन पर कसा शिकंजा, UAPA के तहत केस

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर UAPA के तहत केस दर्ज हुआ है. ताहिर हुसैन को दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था. आप के पूर्व पार्षद पर IB के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

3- स्वास्थ्यकर्मियों पर किया हमला तो होगी 7 साल तक की सजा, मोदी सरकार लाई अध्यादेश

कोरोना वायरस के महासंकट के बीच स्वास्थ्यकर्मियों पर लगातार हो रहे हमले पर अब मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक अध्यादेश पास किया गया है, जिसके बाद अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इसमें 3 महीने से सात साल तक की सजा का प्रावधान है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

4- E-Conclave Corona Series: रीतिका के होने से वर्ल्ड कप में हुई रनों की बारिश

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंडिया टुडे ई कॉनक्लेव में बताया कि उनकी वाइफ रीतिका का उनके जीवन में क्या महत्व है. रोहित ने रीतिका का उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा रोल बताया है. रोहित ने कहा, 'रीतिका मुझे बहुत सपोर्ट करती हैं.' रोहित ने कहा, 'रीतिका मेरे लिए एक चट्टान की तरह रही है. वो मुझे बहुत सपोर्ट करती हैं. वो मेरी हर जरूरी चीजों और सुविधाओं का ध्यान रखती हैं. उनके साथ रहने से मेरा काम आसान हो जाता है. घर में अपने परिवार के साथ मैं काफी अच्छा समय बिता रहा हूं.'

Advertisement

5- आयुर्वेद की इस तकनीक से कोरोना वायरस का इलाज ढूंंढेंगे भारत के वैज्ञानिक

दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस की महामारी भारत के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है, इसका सामना करने के लिए देश का हर वैज्ञानिक रिसर्च में जुट हुआ है. जल्द ही ये वैज्ञानिक फीफाट्रोल से कोरोना वायरस के इलाज की खोज करने जा रहे हैं. हालांकि इससे पहले आयुष मंत्रालय की गठित टास्क फोर्स को उन्होंने प्रस्ताव भेजा था. ताकि‍ इस अध्ययन में सरकार से हर संभव मदद ली जा सके. टास्क फोर्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने जा रही है.

Advertisement
Advertisement