कोरोना के कारण बिगड़े हालात पर गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली हिंसा से जुड़े चांद बाग केस में क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में मंगलवार को चार्जशीट पेश कर दी है. इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी से निष्कासित स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
1. कोरोना से निपटने का नया 'प्लान'? पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक
कोरोना के कारण बिगड़े हालात पर गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक चल रही है. देश में कोरोना के अब तक करीब दो लाख मामले आ चुके हैं. इस चुनौती भरे हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं. हालांकि इस बैठक के बाद ही पता चलेगा कोरोना से निपटने के लिए अगला नया प्लान क्या होगा.
2. दिल्ली: चांद बाग हिंसा केस में ताहिर हुसैन समेत 15 लोग के खिलाफ चार्जशीट, जानें क्या हैं आरोप
दिल्ली हिंसा से जुड़े चांद बाग केस में क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में मंगलवार को चार्जशीट पेश कर दी है. इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी से निष्कासित स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. 24 फरवरी को चांद बाग इलाके में हुई हिंसा के आरोपियों में ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम भी है.
3. मनोज तिवारी की छुट्टी, आदेश गुप्ता बने दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष
कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पर आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान दी गई है. इस बाबत पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से आधिकारिक लेटर जारी कर दिया गया है.
4.लद्दाख: LAC पर तनाव कम करने की कोशिश, भारत-चीन के बीच डिविजनल कमांडर लेवल की बैठक
भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव के बीच दोनों देशों के बीच डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक हुई. इस बैठक में मेजर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल रहे. दोनों देशों के बीच इस स्तर की ये तीसरी बैठक हुई है. इससे पहले ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारियों की कई मौके पर बातचीत हो चुकी है. LAC पर तनाव कम करने के लिए सेना के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है.
5. कुर्सी जाने पर बोले मनोज तिवारी- अनजाने में गलती पर माफी, नए दिल्ली BJP चीफ को बधाई
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी चीफ के पद से हदा दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान सौंपी है. वहीं, पद से हटाए जाने के बाद मनोज तिवारी ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए नए अध्यक्ष को बधाई दी है.